कौन है वो नेता जो पांच वर्षों से लगातार विभिन्न पुजा पंडालों में जाकर करता है कमेटी के लोगों को सम्मानित।

पलामू न्यूज Live//दुर्गा पूजा के अवसर पर आम आदमी पार्टी के नेता ओंकार नाथ जायसवाल ने पांकी विधानसभा के लगभग सभी पूजा पंडालो का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान वे अष्टमी को सतबरवा के ग्राम राजहरा उतरी टोला, सेहरा, जोगिया पोखरी, जोगिया पोखरी पूर्वी टोला, धावाडी, धावड़ी पूर्वी टोला, अधमनीय, एकता, घुटुवा, सोहड़ी, चापी कड़ा डोहर, पिंडरा, फुलवरिया, नवागढ़, महूगाई, डंडार कला। नवमी के दिन ग्राम राजोगाडी, सोनपुरा, सिलदिलिया, कसमार, गोइंदी, हरखूवा, लोहरसी, लुकूवा, मंगलपुर, ताल, कोंनवाई, तरहसी बाजार, लेस्लीगंज बाजार, भरी का भ्रमण किया। वहीं दशमी के दिन तेतरियाडिह, टेढ़ी टोला आसेहार, महुगाई, सगालिम, ओरिया दुर्गा पूजा पंडालों का भ्रमण किया। इसके पूर्व में भी दूसरी, तीसरी, चौथी, पांचवी, षष्ठी, सप्तमी को सभी पुजा पंडाल के पूजा समिति के साथियों को गमछा व छोटा सा सहयोग राशि देकर सम्मानित किया। दुर्गा पूजा पंडाल के साथियों का हौसला को बढ़ाया और माता रानी से आशीर्वाद लिया कि पांकी विधानसभा के जनता हमेशा खुशहाल रहे इस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बना रहे। इस अवसर पर पूजा पंडाल के साथियों ने श्री जायसवाल को माला चुनरी देकर स्वागत किया। बतादें कि पांकी विधानसभा के नेता ओंकार नाथ जायसवाल के द्वारा लगभग 5 वर्षों से पांकी विधानसभा के सभी पूजा पंडालों का भ्रमण करना एवं समिति के साथियों को गमछा देकर स्वागत करने का शिलशिला आज भी जारी है। श्री जायसवाल ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि वह इस विधानसभा के नेता नहीं बेटा है और विधानसभा के सुख-दुख में सालों भर शामिल रहते हैं वे जब तक जीवित रहेंगे तब तक पूजा पंडाल के साथियों को इसी तरह सम्मानित करते रहेंगे। श्री जायसवाल ने कहा कि आने वाला समय में इस विधानसभा के लोगों ने मन बनाया है कि एक साधारण परिवार के लड़का को विधानसभा का कमान सौपेंगे और इस विधानसभा में एक नया जनादेश लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे इस विधानसभा के सेवा करते हैं और करते रहेंगे। इस अवसर पर अरुण वर्मा, गौतम गुप्ता, सनी गुप्ता, राजू गुप्ता, दिनेश यादव, सोनू गुप्ता, संजय प्रजापति, राकेश रवि, संजय सिंह, वीरेंद्र यादव, वीरेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार रवि, रविंद्र सिंह, आशीष कुमार, अंकित शुक्ला, प्रमोद गुप्ता, नीरज कुमार गुप्ता सहित दर्जनों लोग दुर्गा पूजा पंडाल भ्रमण में शामिल रहे।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें