झारखंड में पुलिस और उग्रवादी के बीच हुई मुठभेड़ दो उग्रवादी मारे गए।

पलामू न्यूज Live//झारखंड राज्य के चतरा जिला अंतर्गत सदर थाना और वशिष्ठनगर जोरी थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर स्थित गनियोतरी जंगल में प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों ने फिर दी दस्तक। चतरा पुलिस और टीएसपीसी नक्सलियों के बीच हुई जोरदार मुठभेड़ में दो उग्रवादियों को मारे जाने की सुचना है। इस अभियान पर निकले सुरक्षाबलों के साथ सबजोनल कमांडर हरेंद्र गंझू दस्ते के मुठभेड़ की सूचना है।
वहीं पुलिस की टीम का नेतृत्व कर रहे सदर एसडीपीओ संदीप सुमन। सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल हैं।
पूर्व में भी इसी इलाके में उग्रवादी एवं पुलिस के मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान शहीद हुए थे।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बड़ी खबर सामने आई है कि इस मुठभेड़ में हरेंद्र गंझू और ईश्वरी गंझू नाम के दो उग्रवादी मारे गए हैं।
साथ ही पुलिस को मृत इन उग्रवादियों के पास से एक AK-47 और एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। इसकी पुष्टि पलामू न्यूज Live चैनल नहीं करता है।