सोनेसरई में बाबा साहब का प्रतिमा स्थापित के अधुरे कार्य को पूर्ण करने के लिए मुखिया अरविंद शुक्ला ने 21 हजार रुपए सहयोग में दिया।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हरतुआ पंचायत के सोनेसरई गांव वार्ड नंबर 1 में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी कि प्रतिमा स्थापित के अधुरे कार्य को पूर्ण करने में मुखिया ने किया बढ़चढ़ कर सहयोग। बतादें की पलामू जिले के पांकी विधानसभा के भाजपा विधायक कुशवाहा डॉक्टर शशी भूषण मेहता के द्वारा पूरे पांकी विधानसभा में भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का 51 प्रतिमा वितरण किया गया था। कई गांव में बाबा साहब का प्रतिमा को स्थापित कर दिया गया था लेकिन सोनेसरई में प्रतिमा स्थापित नहीं किया गया था कारण रहा कि विधायक जी के द्वारा सिर्फ प्रतिमा दिया गया था मूर्ति बैठाने का कोई खर्च नहीं दिया गया था ग्रामीणों के सहयोग से किसी प्रकार स्टैचू रखने का फ्रेम तैयार कर टाइल्स मार्बल लगाया गया लेकिन और कार्य अधूरा था। इस बात की जानकारी हरतुआ पंचायत के मुखिया अरविंद शुक्ला को किसी प्रकार से मिली उन्होंने स्वयं स्थल पर आकर कार्य कर रहे लोगों को चिलचिलाती गर्मी में मुंह मीठा कराया और कमेटी के लोगों से पूछा कि अभी तक किस कारण से बाबा साहेब का प्रतिमा स्थापित नहीं किया गया है। जानकारी प्राप्त करने के बाद मुखिया अरविंद शुक्ला ने अधुरे कार्य को पूर्ण करने हेतु सोनेसरई  रविदास कमेटी के लोगों को अपने स्तर से 21 हजार रुपए सहयोग के रूप में दिया जरूरी पड़ने पर और सहयोग करने के लिए उन्होने कहा है। वहीं हरतुआ मुखिया अरविंद शुक्ला ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब किसी जाति धर्म समुदाय का प्रश्नल नहीं है वो सभी भारतवासियों का है अगर वह नहीं होते तो आज मैं भी हरतुआ पंचायत का मुखिया नहीं होता। इसलिए वह मेरा भी है देश संविधान से चलता है देश कानून से चलता है संविधान बनाने वाले बाबा साहब हैं इसलिए अगर मेरे पंचायत में उनकी प्रतिमा स्थापित की जा रही है तो मेरा भी दाईत्व बनता है कि मैं भी बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लूं और सुंदर से सुंदर इनका प्रतिमा स्थापित करने में सहयोग करें। आगे श्री शुक्ल ने कहा कि हमारे पंचायत के ही नहीं सभी जिला, राज्य एवं देशवासियों को मैं अपने तरफ से एक संदेश देना चाहता हूं की जाति धर्म के बंधन से बाहर निकलें और देश हित के लिए अच्छे कार्य करें, मानव तन में जन्म बड़ी मुश्किल से होता है ऐसे कार्य करें कि मरने के बाद भी लोग हम सभी का नाम लें। बाबा साहब ने वैसा काम करके गए हैं इसलिए उनकी प्रतिमा हर जगह लगाई जा रही है हम भी इंसान हैं उन्हीं की तरह हम भी पढ़ लिखकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर अच्छा कार्य करें, लोगों के बीच अच्छा संदेश दें इस दुनिया से जाने के बाद हमारा भी प्रतिमा इन्हीं की तरह लोग लगाएंगे। बाबा साहेब ने कहा था कि शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो लेकिन सोचिए उनके बताए हुए रास्ते पर कौन चल रहा है हर घर में शराब मांस का सेवन किया जा रहा है बच्चों की उच्च शिक्षा नहीं दिया जा रहा है बाबा साहब ये सब नहीं खाते थे इस चीजों से दूर रहना होगा उच्च शिक्षा प्राप्त कीजिएगा तो सब चीज आपके पास खुद चल कर आएगा। बाबा साहब ने मुश्किल परिस्थितियों में डटकर मुकाबला किए थे तब जाकर आज उनकी प्रतिमा हर जगहों पर लगाई जा रही है और उनके द्वारा लिखी गई संविधान के माध्यम से देश चल रहा है उनके रास्ते पर चलें कही से कोई समस्या नहीं होगी। मौके पर अनुज कुमार,विनय कुमार, उपेन्द्र कुमार रवि, रामलगन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, राजेश राम, ननजित कुमार उर्फ नाजिर बाबू, सत्यम कुमार, मनोज कुमार, हरिनंदन रवि, छोटू राम, विकेश कुमार, सोनू रवि, लक्ष्मण राम, सुधीर कुमार ठाकुर सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें