पलामू में डीलरों की मनमानी से भुखे पेट सो रहे हैं गरीब परिवार प्रशासन कब लेगी इनकी सुध।

पलामू न्यूज Live//झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने आज दिनांक 13 जून 2024 दिन शुक्रवार को नावाबाजार प्रखण्ड के रबदा स्थित आवास पर प्रेस वार्ता किया। जिसमें वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा है कि रबदा ग्राम पंचायत के ग्राम रबदा के डीलर संजय कुमार राम द्वारा राशन वितरण में बार-बार भारी अनियमितता को देखते हुए जिला प्रशासन से उसका अनुज्ञप्ति रद्द करने की मांग किया है। प्रेस को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब मैं अपनी चाची की अंत्येष्टि में शामिल होने अपने गांव रबदा गया हुआ था तो लोगों ने शिकायत किया कि रबदा ग्राम के डीलर संजय कुमार राम व रामाधार राम लोगों से टीप लगवाकर राशन वितरण नहीं कर रहे हैं। बाद में जब भी वितरण करते हैं तो गरीब लोगों से आधा-एक किलो अनाज काटकर उन्हें देते हैं कई बार तो अनाज लैप्स होने की बात कहकर उन्हें टरका देते हैं। इस बात की जांच के लिए लोगों के कहने पर ज०वि०प्र० के उपभोक्ता होने के नाते डीलर संजय कुमार राम के दुकान में टीप लगाने पहुंचा तो मेरे द्वारा टीप लगाने के बावजूद भी डीलर ने बाद में चावल देने की बात कही, जबकि उसके गोदाम में अनाज भरे हुए थे दाल समेत अन्य सामग्रियों को मांगने पर उसने कहा कि बाद में दिया जाएगा अभी आप नेतागिरी मत कीजिए आपको भी देख लेंगे। प्रेस को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंचायत व प्रखण्ड स्तर पर ज०वि०प्र० की निगरानी व सतर्कता समितियों के बावजूद भी रबदा ग्राम के भ्रष्ट व अराजक हो चुके डीलरों पर अंकुश नहीं लग रहा है। अगर पंचायत निगरानी व सतर्कता समिति के वार्ड सदस्यों की निगरानी में अनाज का वितरण होता तो ऐसे लम्पट डीलरों की मनमानी पर अंकुश लग सकता था। लेकिन पलामू में प्रखण्ड व पंचायत स्तर पर निगरानी व सतर्कता समितियों की क्रमवार बैठक कराने में जिला आपूर्ति पदाधिकारी व उपायुक्त पलामू जान-बूझकर रुचि नहीं ले रहे हैं। दुःख की बात है कि जिला परिषद, पंचायत समितियों व ग्राम पंचायतों की बैठकों में भी राशन घोटाले पर चर्चा नहीं होती जो अतिशय निंदनीय है। प्रेस को सम्बोधित करते हुए झारखण्ड क्रांति मंच के अध्यक्ष ने कहा कि जांच के क्रम में जब हमारे साथ डीलर दुर्व्यवहार कर सकता है तो आम लोगों के साथ ये जो करते हैं वह जगजाहिर है। वार्ता के अंत में उन्होंने कहा है कि राशन घोटाले के लिए कुख्यात हो चुके पलामू जिला में खाद्य आपूर्ति मंत्री मा० श्री रामेश्वर उरांव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती प्रीति किस्कू व उपायुक्त पलामू श्री शशिरंजन को शीघ्र संज्ञान लेकर ऐसे डीलरों का लाइसेंस अविलम्ब रद्द करना चाहिए।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें