पलामू के मनातू में विस्फोट तीन की मौत अन्य कई  घायल कबाड़ी काटने के दौरान हुई है ये घटना।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिला अंतर्गत मनातू थाना क्षेत्र के रहेया नौडीहा में रविवार को कबाड़ी काटने के दौरान विस्फोट की घटना हुई है। इस विस्फोट में तीन बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कबाड़ी में विस्फोट की घटना हुई है, जानकारी लेने के लिए पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। इस मामले में आगे की छानबीन की जा रही है ग्रामीणों के अनुसार मनातू थाना क्षेत्र के रहेया नौडीहा में छोटू नामक व्यक्ति कबाड़ी का कारोबार करता है। रविवार को कबाड़ी समेटकर अपनी दुकान में एक स्क्रैप को काट रहा था इसी क्रम में विस्फोट की घटना हुई है। एसपी ने कहा कि फॉरेंसिक टीम की जांच से पता चल पाएगा कि विस्फोट की वजह क्या है। इस धमाके में छोटू खान समेत तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मौके पर दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं मृतक सभी बच्चे छोटू खान के परिवार के सदस्य हैं, जख्मी बच्चों को स्थानीय स्तर पर इलाज किया गया और फिर एंबुलेंस से इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज और हॉस्पीटल भेजा गया है। इस घटना से मृत्यु इस्तियाक अंसारी (उर्फ मोटू) उम्र 50 वर्ष पिता कलीम अंसारी, सहादत अंसारी उम्र 8 वर्ष पिता इस्तियाक अंसारी शहीद अंसारी उम्र 8 वर्ष पिता हजरत अंसारी, वरिश अंसारी उम्र 10 वर्ष पिता अकबर अंसारी कि हो गई है साथ ही मजीद अंसारी उम्र 07 वर्ष पिता इस्तियाक अंसारी, रुखसाना खातून उम्र 18 वर्ष पत्नी इस्तियाक अंसारी, अफसाना खातून उम्र 14 वर्ष पिता इस्तियाक अंसारी ये तीनों अस्पताल में भर्ती हैं। सभी ग्राम नौडीहा थाना मनातू जिला पलामू का निवासी हैं। वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव घटना स्थल पर पहुंचे और जांच में जूट गए जहां ये घटना घटी है वह सुदूरवर्ती इलाका है। घटनास्थल मनातू थाना से करीब 15 से 20 किलोमीटर की दूरी पर है बता दें कि मनातू का इलाका चतरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जहां लोकसभा चुनाव का मतदान 20 मई को होना है। इस घटना से मर्माहत होकर झारखंड के राज्यपाल श्री राधाकृष्ण ने अपसोस जताया। उन्होंने कहा कि पलामू जिला के मनातू थाना क्षेत्र के नौडीहा में विस्फोट की घटना में तीन बच्चे समेत चार लोगों की मृत्यु से मर्माहत हूं। शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है दुर्घटना में घायल हुए लोगों की शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें