ड्रोन कैमरा एवं मोबाइल लुटने वाले अपराधियों को तरहसी से पुलिस गिरफ्तार कर भेजा जेल।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिला अंतर्गत मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के बी० एन० कॉलेज स्थित शादी समारोह में काम कर जाने वाले कैमरामैन के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को 24 घंटे के अन्दर शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञातव्य हो कि मेदिनीनगर के ही एक विडियोग्राफर काम कर रात को मोटर साइकिल से घर लौट रहा था। इसी बीच तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा मारपीट कर चाकु का भय दिखाते हुए उनका मोबाईल एवं ड्रोन कैमरा लूट लिया था। इस कांड में शहर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मणि भूषण प्रसाद के निर्देशानुसार एक टीम गठित कर शहर थाना प्रभारी देवव्रत पौद्दार, के द्वारा इस कांड में संलिप्त  तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पलामू के शहर थाना में दिया गया था आवेदन।

हरेन्द्र कुमार पिता सुदामा साव घर नावा, थाना तरहसी, जिला पलामू का निवासी दिनांक 13 मार्च 2024 दिन बुधवार को थाना आकर एक लिखित आवेदन दिया था  कि 12/13 मार्च 2024 की रात्रि करीब 12:30 बजे बी०एन० कॉलेज के नीचे बन्टी चन्द्रवंशी के घर शादी समारोह में ड्रोन कैमरा से फोटोग्राफी एवं विडियोग्रफी का काम कर मोटर साईकिल से घर जाने के क्रम में अज्ञात अपराधियों के द्वारा लूट की घटना हुआ है। इस संदर्भ में शहर थाना कांड संख्या 103/24 धारा 394 भा०द०वि० दर्ज कर वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए पलामू पुलिस कप्तान रिष्मा रमेशन के निर्देशानुसार विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में लूटे गये मोबाईल को अनिकेत तिवारी के पास से बरामद किया गया। जिसके स्वीकारोक्ति ब्यान के आधार पर कांड में शामिल अन्य दो अपराधी संजीत कुमार ओझा एवं कवि कुमार को तरहसी से गिरफ्तार करते हुए कांड में लूटे गये ड्रोन कैमरा एवं घटना में प्रयुक्त हिरो होण्डा मोटर साईकिल को बरामद कर लिया गया है। इस छापेमारी टीम में शहर थाना संतोष कुमार, गुलशन बिरवा, प्रदीप कुमार मेहता, भूपेन्द्र कुमार सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, आरक्षी आरिफ आलम, आरक्षी पंचम कुमार, आरक्षी परवेज आलम, आरक्षी श्रवण यादव, आरक्षी सतेन्द्र कुमार यादव सामिल थे।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें