पांकी करार में माता शबरी का जयंती बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया गया जहां भव्य मेले का आयोजन भी किया गया।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के पांकी प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत करार (नादगद) सोनरे नदी के तट पर रविवार को अखिल भारतीय भुईयां समाज के द्वारा माता शबरी जयंती धूम-धाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता एव विशिष्ट अतिथि पांकी विधान सभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी लाल सूरज उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पांकी विधायक डॉ मेहता ने कहा कि पिछले 15 वर्षो से माता शबरी की जयंती मनाई जाती है साथ ही दो दिवसीय भव्य मेला का अयोजन किया जाता है।
भगवान राम को वन भ्रमण के दौरान जिस माता शबरी ने उन्हे जूठे बेर खिलाए थे संतान धर्म में जिस मां शबरी को इस भक्ति का बड़ा पर्याय माना जाता है आज जरूरत है धर्म की मर्म को समझने की।
धर्म जिंदगी की कला सिखाती है मर्यादा पुरुषोत्तम के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है।
उन्होंने मन्दिर निर्माण हेतू एकावन हजार देने की घोषणा की साथ ही पूजा समिति को ग्यारह हजार रूपए सहयोग राशि प्रदान किय पूजा समिति के लोगों ने अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम के मौके पर समिति के अध्यक्ष विजय भुईयां, सचिव विकास कुमार भुईयां, उपाध्यक्ष मनोज भुइयां, संयोजक कपिल कुमार भुइयां, कोषाध्यक्ष अखिलेश कुमार, उपाध्यक्ष बबलू भुइयां, समाजसेवी उत्तम गुप्ता, पांकी पश्चिमी पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि अरविंद सिंह, ज्ञानी सिंह, ललन भूइंया, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष कुंदन कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।