बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का हम और हमारा देश सदैव ऋणी रहेगा जिन्होंने संविधान निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है:लवली गुप्ता।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के पांकी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर में झंडो तोलन के बाद की गई आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व जिला पार्षद श्रीमती लवली गुप्ता ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना व फीता काटकर शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती लवली गुप्ता ने कहा कि सीमित संसाधन में बच्चों द्वारा किया गया प्रस्तुति बहुत ही सराहनीय है, इससे झलकता है कि यहां के शिक्षक/शिक्षिका बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का काम कर रहे हैं।
75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हो गया था लेकिन तब हमारे पास अपना संविधान नहीं था।
आजादी के 3 वर्षों के बाद अपना संविधान मिला जो 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था।
यह वह दिन था जब भारत लोकतांत्रिक धनराज बन गया था। 26 जनवरी वह तारीख है जिसे भारतवासी कभी भुला नहीं सकते 26 जनवरी को हर नागरिक को भारत की गौरव गाथा पर गर्व का अनुभव होता हैं।
आगे उन्होंने कहा कि हम और हमारा देश बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सदैव ऋणी रहेगा जिन्होंने संविधान निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
आज शपथ लेने का दिन है हमारे संविधान के मूल में है भारत की एकता, अखंडता, संप्रभुता धर्मनिरपेक्षता इसे हर कीमत पर अक्षुण्ण बनाए रखना है। वहीं कार्यक्रम का संचालन जितेश कुमार गुप्ता जी ने किया।
मौके पर सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय के प्राचार्य मनीष सिंह, सचिव उपेंद्र प्रसाद गुप्ता, समाजसेवी मिथिलेश सिंह, अयोध्या सिंह, मुकेश गुप्ता, उपेंद्र गुप्ता, अनिल दुबे, सहित सैकड़ो की संख्या में अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे।