सतबरवा का एसडीएम ने लिया जायजा, पुजा में शांति बनाये रखने का किया अपील।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के सतबरवा थाना परिसर में रविवार को अयोध्या में हो रहे प्रभु श्री रामलला का प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शांति समिति की बैठक आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता सतबरवा अंचल पदाधिकारी कृष्ण मुरारी तिर्की व संचालन थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने किया। वहीं बैठक के उपरांत फ्लैग मार्च निकाला गया जो थाना परिसर से निकलकर काली मंदिर, मस्जिद मुहल्ला, महावीर चौक, पुराना बस स्टैंड, राधा कृष्ण मंदिर होते हुए पुनः थाना परिसर में पहुंचा।
मौके पर श्री तिर्की ने कहा कि श्री रामलला का प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर आप शांति पूर्वक पूजा, अर्चना, भंडारे की आयोजन करें किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना हो तो कानून को अपने हाथ में ना लें बल्कि तत्काल पुलिस को सूचना दें।
आगे थाना प्रभारी ने पूजा पंडाल संचालको से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का पंडाल में या फिर मंदिर परिसर में अनर्गल ब्यानबाजी या फिर वीडियो मैसेज के जरिए गलत अफवाहें नहीं फैलाना है, शांतिपूर्ण तरीके से अपने मंदिर में भंडारा, पूजा, पाठ, प्रसाद वितरण विधि पूर्वक करें।
वहीं थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने कहा कि पुलिस शांतिपूर्ण पूजा अर्चना कराने में आपके साथ तत्पर दिखेगी, किन्तु वैसे असमाजिक तत्वो पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
जो समाज मे रहकर हिल्ड्रेन्स पैदा करने की कोशिश करेंगे उन्हें बक्सा नही जाएगा उन्हें अविलंब सलाखों के पीछे ढकेल दिया जाएगा।
मौके पर धावाडीह मुखिया रिंकी यादव, पोंची मुखिया गिरवर राम, समाजसेवी कमलेश प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि प्रमोद यादव, सांसद प्रतिनिधि सोनू सिकंदर, मनीष प्रसाद, धीरज प्रसाद, मुखिया शंभू उरांव, अनीता देवी, समाज सेवी आशीष कुमार सिन्हा, लाल बिहारी साव, मुस्ताक अंसारी, एस आई इंद्रदेव पासवान सहित अन्य पुलिस कर्मी के साथ-साथ दर्जनों लोग उपस्थित थे।