स्वर्गीय प्रभात कुमार मुखर्जी की स्मृति में किया जाता है हर वर्ष आयोजन, मासूम के कलाकारों ने बांटे कम्बल व खेल सामग्री।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर में स्वर्गीय प्रभात कुमार मुखर्जी स्मृति वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत मासूम आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने गारू के सुरकुमी गांव में जरूरतमंदों के बीच कम्बल, कपड़े व खेल सामग्री का वितरण किया। ज्ञात हो की मेदिनीनगर के रंगकर्मियों के द्वारा पिछले कई वर्षों से सुरकुमी गांव में वस्त्र वितरण किया जा रहा है। यह कम्बल सह वस्त्र वितरण कार्यक्रम स्वर्गीय प्रभात कुमार मुखर्जी की स्मृति में किया जाता है जो इस इलाके में असहाय लोगों के बीच वस्त्र वितरण के लिए जाने जाते थे। इस कार्यक्रम में मौजूद समाजसेवी गिरधारी गर्ग ने कहा की कलाकार हमेशा अपने कला के माध्यम से समाज को दिशा दिखाते है।
मासूम आर्ट ग्रुप के कलाकार इससे एक कदम आगे जाकर जरूरतमंदों के लिए वस्त्र वितरण करने का काम कर एक मिसाल पेश किया है। समाज के हर वर्ग के लोगों को इन कलाकारों का मदद करनी चाहिए ताकि इस पुनीत कार्य को और भी गति मिल सके मासूम के सचिव सह रंगकर्मी सैकत चटर्जी ने कहा की कई समाजसेवियों का इस कार्यक्रम को सफल करने में सहयोग रहा है।
उन्होंने कहा की जल्द ही इस गांव के युवक युवतियों के बीच क्रिकेट, फुटबॉल और वॉलीबॉल के सामान वितरण कर इनको टीम बनाने में मदद की जाएगी। जरुरत पड़ने पर शहर से अच्छे खेल प्रशिक्षकों से इन्हे प्रशिक्षण भी दिलाया जायेगा सभी के सहयोग से वस्त्र वितरण कार्यक्रम सफल हुआ है।
रंगकर्मी मुनमुन चक्रवर्ती ने कहा कि कलाकार अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए हर साल इस कार्यक्रम को आयोजित करती है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व आईएएस अनिल सिंह. पूर्व रेंज ऑफिसर संगम लाहिड़ी, जेएमएम के पलामू जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा, कमल गर्ग, नन्दब्रत बोराल, शिल्पी अग्रवाल, जागृति अग्रवाल, उज्जवल सिन्हा, आभा मुखर्जी आदि का सहयोग रहा।
मौके पर कार्यक्रम में मासूम आर्ट ग्रुप के मुनमुन चक्रवर्ती, अमर कुमार भांजा, राज प्रतिक पाल, सुरकुमी के ग्राम प्रधान नरेश सिंह, सुशील बिरजिया, रामावतार यादव, सुखन सिंह, पूरन कोरवा, बनारसी लोहार, कजरू सिंह आदि मौजूद थे।