अयोध्या में हो रहे श्री राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी को नहीं होगी मछली की बिक्री: मत्स्य समाज।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर में पलामू के मछुआरा समाज ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अयोध्या में हो रहे श्री राम मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा को देखते हुए 22 जनवरी 2024 को मछली नहीं बेचने का फैसला लिया है। मत्स्य जीबी सहयोग समिती के चौधरी समाज के लोगों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी। पलामू में कुछ दिनों से लगातार मांग उठ रही है की इस दिन मांस, मछली और शराब की बिक्री ना की जाए इसको देखते हुए मत्स्य पालक समाज ने खुद बैठकर निर्णय लिया है।
इस कदम के लिए समाज की प्रशंसा मुक्तकंठ से की जा रही है समाज के लोगों ने आम जनमानस की आस्था को देखते हुए साफ सफाई का भी विशेष ख्याल रखने का निर्णय लिया है जिसके तहत बिक्री नहीं की जाएगी।
इस बैठक में मौजूद मत्स्य समाज के सदस्य सह झामुमो युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी ने बताया कि हमारी आस्था श्री राम से जुड़ी हुई है।
जो 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि में प्राण-प्रतिष्ठा होगा इस दिन की पवित्रता को देखते हुए मत्स्य समाज ने बैठक कर निर्णय लिया है की बाइस जनवरी को मछली नहीं बेचा जाएगा और पवित्रता का ख्याल रखा जाएगा सभी लोग अपने अपने घरों में पूजन कार्य करेंगे।
भगवान श्री राम हमारे अराध्य हैं और अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की सद्भावना को ध्यान में रखते हुए सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है।
मौके पर इस बैठक में अध्यक्ष सुनील चौधरी, सचिव पारस चौधरी, रंजीत कुमार चौधरी, सिकंदर चौधरी, आशीष चौधरी, संतोष, रवि, अनिल, मनोज, आकाश सहित दर्जनों मत्स्य पालक मौजूद थे।