नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड के 12 हजार घरों तक विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा निमंत्रण दिया गया : राजीव सिंह।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड अंतर्गत हरतुआ, कुंदरी, ओरिया, नौडीहा, राजहरा, चौरा बचे हुवे इन सभी पंचायतों में महाअभियान के आखरी दिन प्रभु श्री राम जी की जन्म भूमि राम मंदिर अयोध्या से आया हुआ पूजित पीले अक्षत एवं पत्रिका हरतुआ पंचायत समिति सदस्य के पति सह समाजसेवी दीपक गिरी व उनके सहयोगी के साथ कुंदरी पंचायत में प्रखंड सत्संग प्रमुख आकाश सिंह के नेतृत्व में कुंदरी पंचायत अध्यक्ष दीपक मेहता के सभी सहयोगी द्वारा सम्पन किया गया। ओरिया में प्रिंस कुमार के सहयोगी के साथ संपन्न किया गया, नौडीहा में अभिषेक हिमांशु सहित सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा गांवों में सभी के घर-घर एवं द्वार पर जाकर निमंत्रण दिया गया। बता दें आगामी 22 जनवरी को प्रभु श्री राम जी की जन्मभूमि अयोध्या में राम लला का प्राण प्रतिष्ठा किया जाना है।
इसके उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा समूचे भारत में राम मंदिर से आया हुआ पूजित पीले अक्षत एवं राम मंदिर ट्रस्ट से आया हुआ पत्रिका 1 जनवरी से 15 जनवरी तक महाअभियान चलाया गया। जिसमें नीलांबर- पीतांबरपुर प्रखंड अंतर्गत 12000 घरों तक विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा निमंत्रन दिया गया।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड अध्यक्ष राजीव सिंह, प्रखंड मंत्री रोशन कुमार मेहता के द्वारा बताया गया कि नीलांबर पीताम्बरपुर प्रखंड अन्तर्गत सभी पंचायतों में लगभग अभी तक 95 प्रतिशत निमंत्रन का कार्य सम्पन्न किया जा चुका है।
उनके द्वारा बताया गया कि आगामी 22 जनवरी 2024 को रामलला का प्राण-प्रतिष्ठा के दिन किसी गांव में अगर चार मंदिर है तो एक मंदिर को केंद्र मानकर उस मंदिर में टीवी स्क्रीन लगाएंगे सारे सनातनी को एकजुट कर अयोध्या में हो रहे प्रभु श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा का प्रसारण को दिखाया जाएगा।
साथ ही ज्यादा कुछ कर नहीं सकते हैं तो श्री राम जय राम जय जय श्री राम का 108 बार जाप, हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।
परंतु हम 22 जनवरी को शोभा यात्रा जुलूस निकाल कर प्रदर्शन नहीं करेंगे क्योंकि यह विश्व हिन्दू परिषद-VHP का निर्णय है यह संतों का आह्वान किया गया है।