गांव कि सर्वांगीण विकास के बगैर हम राष्ट्र उत्थान की परिकल्पना कभी नहीं कर सकते हैं:लवली गुप्ता।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महिलामोर्चा लवली गुप्ता ने एक प्रेस बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत गांव का देश है तथा भारत की आत्मा गांव में निवास करती है। एक विकसित भारत की कल्पना हम तब कर सकते हैं जब हमारा गांव विकसित हो। गांव के सर्वांगीण विकास के बगैर हम राष्ट्र उत्थान की परिकल्पना कभी नहीं कर सकते हैं। महात्मा गांधी जी ने कहा था “सच्चा लोकतंत्र केंद्र में बैठकर राज्य चलाने वाला नहीं होता, बल्कि यह तो गांव के प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग से चलता है” पंचायत का विकास कार्य करने के लिए वित्तीय सहायता केंद्र सरकार के माध्यम से किया जाता है जिसमें ग्राम पंचायत की भूमिका मुख्य होती है।
सरकार ने पंचायत चुनाव कराकर पंचायत का गठन तो कर दिया लेकिन 1 साल से भी अधिक समय से एक भी विकास का कार्य कुछ प्रखंडों में नहीं हो सका। हम बात कर रहे हैं पांकी विधानसभा के तरहसी प्रखंड की इस प्रखंड के ग्रामीणों के विकास की कल्पना महज स्वप्न बनकर रह गया है।
लोग आश लगाए बैठे हैं कि कब तक उनके पंचायत का कायाकल्प होगा जिस विकास का कार्य से चहुंओर विकास होना था वह हाथी का दांत साबित हो रहा है। मामला है तरहसी प्रखंड के प्रमुख के पद एक वर्ष से भी अधिक समय से खाली है जिस पर अभी तक किसी भी प्रशासनिक पदाधिकारी एवं राज्य सरकार की नजर नहीं गई।
इनके उदासीन रवैया के कारण वहां के ग्रामीण जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जहां पंचायत के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कोई भी कार्य सुगमतापूर्वक संभव होता है। वहीं जनता का पदाधिकारी तक आसानी से पहुंच संभव नहीं होता है प्रखंड में प्रमुख पद खाली होने के कारण विकास कार्य बाधित है।
जनप्रतिनिधि भी अपने को ठगे महसूस कर रहे हैं कहीं ना कहीं यह लोकतंत्र की हत्या है प्रमुख के पद रिक्त रहने के कारण गांवो में विकास का कार्य बहुत दिनों से अवरुद्ध है ऐसी स्थिति में ग्राम विकास की परिकल्पना को साकार कर पाना मुश्किल है। इनके अनुपस्थिति के कारण प्रखंड स्तर पर किसी तरह का बैठक नहीं हो पा रही है जिसके कारण किसी भी विकास कार्य की रूपरेखा तय नही हो पा रही है और ना ही कोई समस्या का समाधान हो पा रहा है।
कहीं ना कहीं यह मामला राजनीति की भेद चढ़ा हुआ प्रतीत हो रहा है इसलिए मैं सरकार और जिला प्रशासन से भी मांग करती हूं की तरहसी प्रखंड के मामला को अविलंब संज्ञान में लेते हुए इस पर पहल किया जाए जिससे यहां की जनता की समस्या को दूर किया जा सके।