महावीर मोड़ के मेलें में उमड़ा जनसैलाब अब अगले वर्ष से होगा महायज्ञ फिर लगेगी भव्य मेला होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम:अनुप जायसवाल।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिला के नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड अंतर्गत महावीर मोड़ जुरू शिव मंदिर के समीप हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर-संक्रांति के अवसर पर भव्य मेला एवं संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य अतिथि पांकी विधानसभा के पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने फिता काटकर कार्यक्रम का शुरूआत किया। इसके पूर्व मेला कमेटी व आयोजनकर्ता अनूप कुमार जायसवाल ने विधायक को मेला स्थल पर पहुंचते ही गर्मजोशी के साथ फूल माला से स्वागत किया। वही कार्यक्रम के संबोधन में पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि महावीर मोड़ लुड़ीदह शिव मंदिर दो सौ वर्षों से पूर्व का है यहां पर कभी कभार पूजा-पाठ किया जाता था। इसे देखते हुए पांकी विधानसभा के विधायक स्वर्गीय विदेश बाबू व समाजसेवी अनूप कुमार जायसवाल ने मेला का आयोजन किया था जो परंपरा बन गया आज भी यहां भव्य मेला एवं संस्कृति कार्यक्रम किया जा रहा है साथ ही यहांं पर सालो भर विवाह भी कराया जाता है।
इस साांस्कृतिक कार्यक्रम में बिहार के एक से बढ़कर एक भोजपुरी सुपरस्टार कलाकार प्रमोद प्रेमी, गोलू राजा, अरविंद सिंह अकेला उर्फ कल्लू जी, गोलू गोल्ड जैसे कई कलाकारों ने यहां पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुके हैं। इस वर्ष भोजपुरी के उभरते हुए स्टार कलाकार नन्हा बालक आर्यन बाबू एवं ज्योति माही ने एक से बढ़कर एक गीतों के द्वारा लोगों का दिल जीत लिया।
वर्तमान विधायक के द्वारा क्षेत्र वासियों को छलने का काम किया जा रहा है।
कार्यक्रम के संबोधन में पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान विधायक के द्वारा विधानसभा वासियों को छलने का काम किया जा रहा है। हमारे पिताजी स्वर्गीय विदेश बाबू एवं हमारे तीन साल के कार्यकाल में अमानत नदी के चार से छह जगहों पर पुल बनाने का काम किया गया गांव से लेकर शहर तक सड़कों का जाल बिछा दिया गया। विधानसभावासी आपस में भाईचारे के साथ रहा करते थे लेकिन वर्तमान विधायक के द्वारा हिंदू मुस्लिम करके लड़ाया जा रहा है। उनसे विकास की बात तो दूर है सिर्फ विनाश करने पर वे तुले हुए हैं लेकिन पांकी विधानसभा के ग्रामींण जनता सब जान चुकी है वे जान रहे हैं पुनः अपने क्षेत्र का कर्तव्यवान विधायक को कुर्सी पर बैठाएंगे। मौके पर पांकी के पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने कहा कि स्वर्गीय वीर विदेश बाबू के जाने के बाद एक छोटा सा कार्य काल आप सबों ने मुझे देने का काम किया जो लगभग साढ़े तीन सालों का था मैने क्षेत्र के विकास करने के लिए समय दिया।
हमारे कार्यकाल में कभी भी कोई पदाधिकारी ग्रामींण जनता को शोषण करने का काम नहीं किया है। हमारे कार्यकाल में लेस्लीगंज विकास पदाधिकारी द्वारा प्रखंड के लोगों को शोषण करने का जब बात हमें पता चला तो हमने तुरंत धरना पर बैठे हुए लोगों का बात सुना और बीस मिनट में बड़े ही कड़े तरीके से प्रखंड विकास पदाधिकारी को यहां से ट्रांसफर कराने का काम किया। आगे उन्होंने कहा कि लोग बोलते थे सबको देखा बारी-बारी अबकी है लेस्लीगंज की पारी तो मैं उन्हें कहना चाहता हूं मनातू का लाल होते हुए भी लेस्लीगंज प्रखंड की धरती पर मैं जो करके दिखाया है वह आज तक किसी ने नहीं किया। पलामू में पहला इंजीनियरिंग कॉलेज लेस्लीगंज प्रखंड के बसौरा में 100 करोड़ की लागत से बनवाया था जो आज नामांकन करने के लिए जगह नहीं बच रहा है विद्यार्थी बाहर में 8 बाय 10 का रूम खोज रहे हैं।
पूर्व विधायक ने क्षेत्र वासियों से किया अपील।
पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र वासियों से निवेदन है कि 22 जनवरी 2024 को जिस दिन अयोध्या में रामलला विराजमान होंगे उसी दिन पलामू की धरती नीलांबर-पीतांबरपुर जैप-8 कैंप के बगल में 200 वर्ष पुराना ठाकुर बाड़ी मंदिर का जीर्णोद्धार कर रामलाल का प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठ किया जाएगा इस कार्यक्रम में भी आप सभी सादर आमंत्रित हैं अधिक से अधिक संख्या में वहां मौजूद हो।
अगले वर्ष से महायज्ञ के बाद लगेगा मेला और होगी सांस्कृति कार्यक्रम:अनूप जायसवाल।
वहीं मेला आयोजन कर्ता अनूप कुमार जायसवाल ने कहा कि अगले वर्ष से महावीर मोड़ लुडी़दह शिव मंदिर के समीप महायज्ञ भी होगा उसके बाद मेला व सांस्कृति कार्यक्रम 14 जनवरी मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर किया जाएगा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लेस्लीगंज पुलिस प्रशासन अपने दलबल के साथ मौके पर मौजूद रहे और शांति के साथ कार्यक्रम समापन कराए। इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग खुद लेस्लीगंज थाना प्रभारी बिट्टू कुमार, अभय त्रिपाठी, रंजीत कुमार शाह, मनोज कुमार कर रहे थे। मौके पर मकर संक्रांति मेला आयोजन कर्ता महावीर मोड़ कमेटी के समस्त पदाधिकारी व सदस्य, जुरु पंचायत मुखिया पति कृष्णा पासवान, हरतुआ पंचायत मुखिया अरविंद शुक्ला, हरतुआ पंचायत समिति प्रतिनिधि दीपक गिरी, सेवानिवृत्ति सैनिक धीरेंद्र कुमार मिश्रा, सुरेंद्र उरांव, राधे यादव, राजकुमार यादव, नेपाली ठाकुर, सुनील सिंह, अनुपम सिंह सहित हजारों लोग मौजूद थे।