राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनुआ के छात्र छात्राओं के बीच अर्धवार्षिक परीक्षा फल का प्रकाशन किया गया।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड अंतर्गत दारुडीह पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनुआ में शुक्रवार को स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच अर्धवार्षिक परीक्षा फल 2023/24 (एसए 1) का प्रकाशन किया गया। जहां विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार, स्कूल के शिक्षक एवं छात्र- छात्राओं के अभिभावक की उपस्थिति में परीक्षा फल का प्रकाशन किया गया।
साथ ही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए प्रोत्साहित भी किया गया।
वहींं विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार ने अभिभावक एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना किया।
उन्होंने कहा कि अभिभावक संग बच्चों एवं शिक्षकों के बीच मधुर संबंध स्थापित करने का शुभ अवसर है छात्र-छात्राएं ध्यान देेेेकर शिक्षा अध्ययन करेंगे तो परीक्षा फल का परिणाम अवश्य सही आएगी।
इसमें विद्यालय के सभी शिक्षक छात्राएं अभिभावक गण उपस्थित थे खुशनुमा माहौल में संगोष्ठी की समाप्ति की गई।
मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार, वीरेंद्र मेहता, अजय कुमार, मोहम्मद सफीक, कृष्णा राम, रजनी देवी, सुबोध यादव, ललिता देवी, संध्या देवी, बुढ़िया कुवंर, धर्मेंद्र राम, मोहन राम, मोहन राम, सुरेंद्र सिंह, रामप्रवेश यादव, संगीता देवी, आरती देवी, सीता देवी, प्रभात मेहता, प्रदीप राम, आशा देवी, रूपा देवी, रेणु देवी, प्रभु राम सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं के अभिभावक सहित ग्रामींण मौजूद थे।