पलामू में प्रदर्शन कर रहे अज्ञात लोगों ने किया पत्थरबाजी पाटन/छतरपुर विधायक के अंगरक्षक को लगी चोट गाड़ी हुई छतीग्रस्त।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम पाटन/छतरपुर विधानसभा के विधायक पुष्पा देवी की गाड़ी पर हिट एंड रन काला कानून वापस लो के विरोध में प्रदर्शन कर रहे चालक संघ के द्वारा अचानक हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना में भाजपा विधायक पुष्पा देवी एवं पूर्व सांसद मनोज कुमार भूईयां बाल-बाल बचें हैं जबकि विधायक की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया उनका गाड़ी का शीशा एवं चौहान बस का भी शीशा चकना चूर हो गया है। मौके पर विधायक के अंगरक्षक और स्थानीय पुलिस ने उन्हें बचाया हमले में विधायक के एक अंगरक्षक व कुछ पुलिस को चोट भी लगी है।
फिलहाल पुलिस एनएच-98 को जाम करने वाले प्रदर्शन कारियों पर लाठी चार्ज कर उन्हें भगाने का काम किया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार छतरपुर चालक संघ एनएच – 98 को मंगलवार के सुबह से ही जमकर प्रदर्शन कर रहे थे।
उसी जाम में कई मरीज फंसे हुए थे पुलिस के द्वारा चालक संघ को समझाने का प्रयास भी किया गया मगर चालक संघ कुछ सुनने को तैयार ही नहीं थे। उसी समय छतरपुर विधायक पुष्पा देवी व पूर्व सांसद मनोज कुमार भूईयां नौडीहा बाजार से जैसे हीं वहां पहुंचे वैसे ही प्रदर्शनकारियों ने विधायक के गाड़ी पर हमला कर दिया।
विधायक के अंगरक्षकों ने तत्काल विधायक पुष्पा देवी और उनके पति पूर्व सांसद सह भाजपा नेता मनोज कुमार भूईयां को गाड़ी से बाहर निकाल कर सुरक्षित जगहों पर बचाया।
वहीं घटना स्थल से पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारी चालक को हिरासत में लेकर पुछ-ताछ कर रही हैं।