पलामू कुश्वाहा महासभा ने प्रखंड कमेटी का किया गठन,  एक माह के अंदर कुशवाहा भवन का होगा उद्घाटन – अजित मेहता।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर सुदना स्थित कुशवाहा भवन में अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा का मासिक बैठक रविवार को किया गया। जिसकी अध्यक्षता महासभा के जिला अध्यक्ष श्री अजीत कुशवाहा ने किया एवं मंच संचालन श्री जे.पी.मेहता जी के द्वारा किया गया। जिसमें अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा पलामू के द्वारा अपनी कमिटी का विस्तार करते हुए विभिन्न प्रखण्ड में कमिटी का विस्तार किया गया। इस बैठक में महासभा के प्रदेश सचिव श्री मुकेश मेहता ने महासभा की मजबूती को लेकर कई सुझाव दिया साथ हीं नव निर्वाचित पदाधिकारीगण को हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं भी दी। वहीं इस बैठक में पलामू जिले के विभिन्न प्रखंडवार कमेटी का गठन किया गया।

कुशवाहा महासभा विभिन्न प्रखंडवार कमेटी का किया चुनाव।

पलामू जिला के विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड कमेटी का चुनाव किया गया जिसमें लेस्लीगंज प्रखण्ड अध्यक्ष संतोष कुमार मेहता पिता श्री बन्धु महतो, उपाध्यक्ष रमेश कुशवाहा, उपाध्यक्ष शशि मेहता, प्रखण्ड सचिव योगेन्द्र कुशवाहा,
उपसचिव ब्रजेश कुमार मेहता, संरक्षक दारूडीह पंचायत के मुखिया श्री बिगन महतो को बनाया गया। नौडीहा प्रखण्ड के प्रखण्ड अध्यक्ष प्रकाश कुमार कुशवाहा, पिता श्री सत्येन्द्र मेहता, उपाध्यक्ष विजय कुमार मेहता, उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मेहता, सचिव अजय कुशवाहा, उपसचिव अनोज कुमार मेहता संरक्षक अवधेश कुमार मेहता को बनाया गया। वहीं विश्रामपुर प्रखण्ड से प्रखण्ड अध्यक्ष के रूप में दिनेश कुमार मेहता व तरहसी प्रखण्ड से प्रखण्ड सचिव के रूप में गौतम कुमार मेहता साथ ही जिला कमिटी में जिला उपाध्यक्ष के रूप में जेपी मेहता जी को चयनित किया गया। इस बैठक में महासभा के जिला अध्यक्ष श्री अजीत कुशवाहा के द्वारा कुशवाहा महासभा के ऊपर नवनिर्मित छात्रावास को जरूरी सुविधाओं से लैस कराते हुए और बेहद खूबसूरती के साथ भव्य उद्घाटन समारोह पर भी चर्चा किया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष महोदय के द्वारा घोषणा किया गया कि एक माह के भीतर छात्रावास का शुभारंभ करा दिया जायेगा। मौके पर विश्वनाथ महतो, युवा मोर्चा के अध्यक्ष रिंकू मेहता, कमलेश मेहता, रमाकांत मेहता, अवधेश मेहता, प्यारी महतो, दिलकेश्वर कुशवाहा, नरेंद्र मेहता, बबलू जी सहित सैकड़ों की संख्या में पलामू कुशवाहा परिवार के लोग उपस्थित थे।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें