जहां रक्षक ही भक्षक की भूमिका निभाने लगे वहां लोकतंत्र को दम तोड़ने से कौन रोक सकता है-सत्रुघ्न कुमार सत्रु।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर में झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने पटेल नगर सुदना स्थित आवास पर प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा है कि पलामू पुलिस की अकर्मण्यता व भ्रष्ट कार्यशैली की वजह से जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि के साथ अपराध की दरों में इजाफा हो रहा है जो निंदनीय है। वार्ता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेदिनीनगर के शहर थाना प्रभारी श्री अभय कुमार सिन्हा को चोरों उच्चकों व अपराधियों को पकड़ने की उतनी चिंता नहीं है। जितनी चिंता राजा मेदिनीराय व शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर की प्रतिमा स्थापित कराने हेतु संविधान बचाओ मोर्चा पलामू के आन्दोलनकारीयों नेताओं पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की है। उन्होंने कहा है कि झारखण्ड क्रांति मंच के केन्द्रीय महासचिव विश्वनाथ राम के जीएलए काॅलेज के नजदीक स्थित आवास पर दिसम्बर माह में लाखों रुपए के सामानों की चोरी के बाद भी सब कुछ जानते हुए भी पुलिस चोरों को पकड़ने व नामजद प्राथमिकी दर्ज करने से बचती रही है। यही स्थिति नावाबाजार जैसे ग्रामींण क्षेत्रो में छोटे आभूषण व्यापारियों के दुकानों आदि में चोरी करने वाले चोरों व अपराधियों के प्रति दिखलाई जा रही नरमी है जो चिंतनीय है। आगे वार्ता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में पहली बार आरक्षी अधीक्षक पलामू के आवास पर तैनात व उपायुक्त पलामू के सुरक्षा कारकेड में शामिल रहे दोनों आरक्षियों द्वारा एक निरीह महिला के साथ दुष्कर्म की घटना जिला प्रशासन की कार्यशैली को दर्शाने के लिए काफी है। जहां रक्षक ही भक्षक की भूमिका निभाने लगे वहां लोकतंत्र को दम तोड़ने से कौन रोक सकता है। प्रेस वार्ता के अंत में झारखण्ड क्रांति मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि पलामू में नये पुलिस अधीक्षक के रुप में श्रीमती रिष्मा रमेशन जी के पदस्थापन के बाद से एससी-एसटी अत्याचार से जुड़े मामलों में सघन जांच पर्यवेक्षण व त्वरित कार्रवाई के मामलों में भारी गिरावट आई है। उपरोक्त सभी मामलों में राज्य के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें