योग ही इंसान को निरोग रख सकता है क्योंकि अस्थाई समस्या का स्थाई हल योगा है: अविनाश देव।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर में योग स्थापना दिवस समारोह संत मरियम आवासीय विद्यालय के परिसर में रखा गया जहां संत मरियम विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर पतंजलि योगपीठ पलामू इकाई के महिला पदाधिकारियों ने पट्टा एवं अंग वस्त्र देकर अतिथियों को सम्मानित किए। वहीं संत मरियम स्कूल के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने सम्मानित अतिथियों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी कोशिश है खानपान जीवन शैली सुधार कर बच्चों को निरोग रखूं और एक एक कलेजे के टुकड़े को शिक्षा के साथ दीक्षा देकर राष्ट्रनिर्माण में लगाऊं और अभिभावक के उम्मीद पर खरा उतारूं। योग ही इंसान को निरोग रख सकता है क्योंकि अस्थाई समस्या का स्थाई हल योगा है। ज्ञातव्य हो कि सन 5 जनवरी 1993 को पतंजलि योग पीठ का आधारशिला उत्तराखंड की धरती पर रखा गया था हरिद्वार से योगगुरु बाबा रामदेव दुनिया भर में योग का आगाज़ किया। जिसका नतीजा 21 जून को विश्व योगा दिवस के रूप में पूरा विश्व मनाती है। वहीं पतंजलि योगपीठ के स्थापना दिवस समारोह में योगा शिक्षक राजीव शरण जी ने कहा कि पतंजलि योगपीठ हरिद्वार 28 वर्षों में कितने उतार चढ़ाव को देखा और आज बुलंदी के शिखर पर है। जब रसायनिक दवाओं का अविष्कार नहीं हुआ था तब चरक सुश्रुत वांगभट पतंजलि सरीखे प्राचीन ऋषियों ने वनस्पति के समिश्रित प्रयोग जिसे हम सभी आयुर्वेद के नाम से जानते हैं धड़ से अलग अंग को जोड़ कर करिश्माई परिणाम देते थे। बदहवास जिंदगी गलत जीवनशैली और मिलावटी खाद्य सामग्री के उपभोग से आदमी रोग का ब्याधी बन गया है कोई ऐसा अस्पताल नहीं है जहां मरीज से जगह खाली हो। इस मौके पर आदरणीय नवल तुलस्यान जी, सुरेश उदयपुरी जी, अमर गुप्ता जी, जनार्दन प्रसाद जी, आदरणीया अनुप्रिया पांडेय जी, आशा अग्रवाल जी, शिला वर्मा जी, शशि अग्रवाल जी एवं ममता जी मौजूद रहें।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें