संत मरियम विद्यालय के तीन बाल कराटेकार इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में तिन गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

पलामू न्यूज Live//आगरा में आयोजित जे के एस आई ऑल-इंडिया इडो कॉन्टिनेंटल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में संत मरियम स्कूल विद्यालय के तीन बाल कराटेकार रौनक कुमार, रितु राज, आकांक्षा कुमारी ने चुस्ती -फुर्ती व मजबूती के साथ फाइट करते हुए अपने-अपने वेट कैटेगरी में तीन गोल्ड मेडल जीत कर पलामू, झारखण्ड का नाम रौशन किया। चैंपियनशिप में भारत के अलावा नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, मलेशिया, श्री लंका, थाईलैंड, म्यांमार, इंडोनेशिया, अफगानिस्तान, सिंगापुर इत्यादि अन्य कई देश के कराटेकारों ने हिस्सा लिया था।
वहीं मुख्य मार्शल-आर्ट्स प्रशिक्षक शिहान संतोष कुमार को अनुभवी प्रशिक्षक के रूप में क्योंशी सुरजीत छारी आयोजक अध्यक्ष , शिहान निर्मल गोस्वामी आयोजक सचिव के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
यह चैंपियनशिप जापान कराटे डु शोतो-रियु इंटरनेशनल ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में 30-31 दिसम्बर 2023 को चाणक्य होटल के स्पोर्ट्स हॉल में किया गया था। इस बड़ी जीत के लिए चेयरमैन अविनाश देव ने बाल कराटेकारों को बहुत-बहुत बधाई दिया।
साथ हीं उन्होंने कहा कि यह होनहार बच्चे देश के भविष्य हैं और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगे चलकर अपने समाज का अपने जिले का अपने देश का मान सम्मान बढ़ाएंगे।
विद्यालय परिवार हमेशा से ऐसे प्रतिभावान बच्चों के साथ है और साथ रहेगी पुनः तीनों बच्चों को बहुत-बहुत बधाई विद्यालय इन्हें विशेष रूप सम्मानित करेगी।