बाइक एक्सीडेंट में हुई युवक कि मौत, पत्नी को लियाने जा रहा था ससुराल।

पलामू न्यूज Live//गढ़वा जिला के बघमनवा गांव निवासी एक युवक कि बाइक एक्सीडेंट में हुई मौत घटना नगर ऊंटरी थाना क्षेत्र के भवनाथपुर मार्ग जंगीपुर के पास हुई है। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक का घटनास्थल पर ही मौत हो गई घटना शनिवार कि शाम 6 बजे के करीब हुई है। युवक को सर में गंभीर चोट लगी थी बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहे युवक को अपनी जिंदगी मौत में तब्दील करना पड़ा। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार मृतक युवक कि पहचान गढ़वा थाना क्षेत्र के बघमनवा गांव निवासी सूर्य देव राम का पुत्र श्रवण राम (26 वर्ष) के रूप में हुई है। वह खरौंधी थाना क्षेत्र के सुंडी गांव में अपने ससुराल पत्नी को लिया ने जा रहा था इसी क्रम में नगर उंटारी से भवनाथपुर मुख्य मार्ग से जाते वक्त जंगीपुर गांव के पास रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद युवक को स्थानीय लोगों की मदद से उठा कर आन्न फान्न में 108 एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल भेजवाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को जप्त कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गढ़वा सदर अस्पताल में कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
बाइक चलाते वक्त युवक के माथे में होता हेलमेट तो शायद बच जाती जान।
प्रत्यक्षदर्शियों के माने तो मृतक युवक के शरीर में गंभीर चोट लगी थी काश मृतक हेलमेट पहना होता तो उसकी गंभीर चोट नहीं लगती और शायद वह बच जाता। थाना प्रभार नीतीश कुमार सिंह ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमारे दैनिक जीवन में बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना अति आवश्यक है हेलमेट से आप अपने परिवार को काल का निवाला बनने से बचा सकते हैं। यह एक हकीकत है इस बात को जानते हुए भी लोग इस सुरक्षा के खलनायक हेलमेट को नजर अंदाज करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा हर माह में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता हैं मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट पहनने की अपील की जाती है। वहीं कई मोटरसाइकिल चालकों को बिना हेलमेट का जुर्माना भी वसूला जाता है इसके बावजूद भी लोग सुधरने को तैयार नहीं है जबकि हेलमेट लगाने से जान का जोखिम भी कम होता है और चालान का भी डर नहीं रहता है।
हेलमेट के बिना बाइक का सफर जानलेवा साबित हो सकता है यह जानते हुए भी लोग लापरवाह बने हुए हैं। कहीं ना कहीं हर रोज सड़क हादसों में मौत की खबर मिल ही जाती है प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है और लोगों को जागरूक किया जाता है लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद भी बाइक सवार सुधरने को तैयार नहीं हैं। इन सभी पर जागरूकता अभियान या चालान का कोई असर नहीं पड़ता फिर भी बिना हेलमेट लगाए बाइक पर घर से बिना शर्म के सर उठा कर निकल जाते हैं और हादसे का शिकार बन जाते हैं।