संत मरियम स्कूल कि ओर से कि गई पिकनिक का आयोजन पिकनिक सदैव ही रोमांचित करता है ये वो समय होता है जो हमारी स्मृतियों में हमेशा ताजा रहता है- अविनाश देव।

पलामू न्यूज Live//पलामू मेदिनीनगर अंग्रेजी महीने के नये साल की आगमन को लेकर लोगों ने नदी तालाब पहाड़ वाटर फॉल डैम व अन्य पिकनिक स्पॉटों पर अपने अपने अंदाजों में जश्न मना रहे हैं। आखिर क्यों नहीं ऐसा तो होना भी चाहिए आज के बदलते दौर एवं भाग दौड़ भरी जिंदगी के चलते। लोग अपनों के साथ कुछ वक्त बिताना तो दूर की बात है अब लोगों को अपने लिए भी कुछ वक्त निकालना मुश्किल होते जा रहा है। जिसे ध्यान में रखते हुए पलामू जिला के प्रतिष्ठित संत मरियम स्कूल  के चेयरमैन श्री अविनाश देव के निर्देशानुसार शिक्षकों के साथ। कुछ यादगार पल व उनके हंसमुख व्यक्तित्व को निखारने के लिए प्रधानाध्यापक कुमार आदर्श के नेतृत्व में शुक्रवार को कजरी कोयल नदी के तट पर स्कूल के सभी शिक्षकों के लिए एक पिकनिक पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ो शिक्षकों ने अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों का लुफ्त उठाने के साथ-साथ कई खेल जैसे वॉलीबॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट, कैरम बोर्ड, कबड्डी, डांसिंग का भी भरपूर आनंद उठाया। साथ ही इस गेम में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को कैश प्राइज भी वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित संत मरियम स्कूल के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने कहा की पिकनिक सदैव ही रोमांचित करता है ये वो समय होता है जो हमारी स्मृतियों में हमेशा आपसी प्रेम की ताजगी महसूस होता  है। प्रकृति की सैर करना पिकनिक के सबसे रोमांचक हिस्से का समय है पिकनिक अपने संत मरियम परिवार के साथ बिताये सबसे मनोरंजक और यादगार लम्हों में से एक है। साथ ही श्री देव ने कहा कि पिकनिक का आनंद लेने के बाद हम नए ऊर्जा से भर जाते हैं और हम जीवन के नए सिरे की शुरुआत करते हैं यह बेहद सुखद मनोरंजक और ज्ञान से परिपूर्ण होता है। इस पिकनिक कार्यक्रम के मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य कुमार आदर्श, छात्रावास प्रभारी उत्कर्ष देव, उप प्राचार्य एस बी शाहा सहित संत मरियम स्कूल के सभी शिक्षक गण मौजूद थे।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें