तरहसी के कसमार में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिला के तरहसी प्रखंड अंतर्गत कसमार पंचायत भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां कार्यक्रम में समूह से जुड़ी महिलाओं ने ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ सरकारी योजनाओं से हुई लाभ और जीवन में आई परिवर्तन को लोगों के साथ साझा किया। साथ ही एनआरएलएम लाभार्थियों ने अपनी आपबीती कहानी बताई और साथ में “एक धरती कि पुकार” नाटक के रूप मे दिखाया गया और लोगों को समझाया गया।
मौके पर इस कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि और ब्लॉक से आए हुए पदाधिकारी, Jslps से जुड़े हुए सभी कर्मी और पदाधिकारी सहित सभी सखी मंडल की महिलाएं उपस्थित थी।