संत मरियम स्कूल के छात्रों ने कड़ी मेहनत के बदौलत इंटरनेशनल “मार्शल आर्ट” प्रतियोगिताओं में भाग लेने जा रहें हैं पूर्ण विश्वास है परचम लहरायेंगे-अविनाश देव।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिला अंतर्गत मेदिनीनगर शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय संत मरियम स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने दिनांक 30 एवं 31 दिसम्बर 2023 को आगरा में आयोजित। ऑल इंडिया इंडो कंटिनेंटल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में पलामू जिले के चार नेशनल लेवल पर जीते हुए बाल कराटेकार हिस्सा लेंगे। इस चैंपियंस शिप में हिस्सा लेने वालों में संत मरियम स्कूल के आकांक्षा कुमारी, रितु राज, रौनक कुमार सामिल हैं। वही पलामू मिक्सड मार्शल आर्टस टाईगर्स एकेडमी के शिधेश कुमार भी सामिल होंगे यह चैंपियनशिप जापान कराटे डु शोतो रियु इंटरनेशनल ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में चाणक्य होटल के स्पोर्ट्स हॉल में किया जा रहा है।
इस चैंपियनशिप में भारत देश के अलावा नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, मलेशिया, श्रीलंका, इंडोनेशिया, म्यांमार, थाईलैंड, सिंगापुर, अफगानिस्तान इत्यादि देश के कराटेकार हिस्सा लेंगे। यह टीम 29 दिसम्बर को मुख्य मार्शल-आर्ट्स प्रशिक्षक शिहान संतोष कुमार के नेतृत्व में आगरा जायेगा जब कि टीम मैंनेजर सेन्साई गुनगुन प्रिया को नियुक्त किया गया है।
बतादें कि झारखण्ड माटी कला बोर्ड के सदस्य झारखण्ड स्टेट स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष अविनाश देव ने कराटे कारों को बधाई देते हुए कहा कि ये सारे बच्चे देश के उज्जवल भविष्य है।
स्कूली बच्चों ने कड़ी मेहनत के बदौलत इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भाग लेने जा रहें हैं पूर्ण विश्वास है कि ये सब आगरा की धरती पर अपना परचम लहरायेंगे।
सभी बच्चों को बधाई देता हूं एवं उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।