पलामू पुलिस कप्तान रिष्मा रमेशन ने जिले वासियों से नये साल के आगमन पर की अपील।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के पुलिस कप्तान रिष्मा रमेशन आने वाले नए साल के अवसर पर जिले में खुशी का माहोल मातम में ना बदले इसके लिए पलामू पुलिस के द्वारा ड्रग एंड ड्राइविंग और एक्सीडेंट्स की रोक थाम हो इसके लिए अलग अलग टीमों का गठन किया गया है। जिसमें हेलमेट व वाहनों कि चेकिंग कि जाएगी इसके लिए अलग-अलग चेक पॉइंट्स बनाए गए है। जिले के आने और जाने वाले बॉर्डर इलाके पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा।
जनता से अपील है कि वाहन चलाते वक्त सभी कागजातों को अपने साथ लेकर चलें। बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें व तय गति के अनुसार ही वाहन चलाएं।
ट्रिपल लोडिंग कतई न चले फोर व्हीलर में सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें। चिन्हित सभी पिकनिक स्पॉट्स पर पुलिस की तैनाती रहेगी किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी हो तो तुरंत जाकर पुलिस पदाधिकारी को सूचना दें।
जिले वासियों से पलामू पुलिस कप्तान रिष्मा रमेशन का अपील है कि वह नए साल सुरक्षित होकर मनाएं जिले के नवजवान भाईयों से निवेदन है कि आप सभी नये वर्ष पर नशा नहीं करते हुए वाहन को धीरे चलाएं।
आप सभी के परिवार घर पर आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे होते हैं इसलिए आप सुरक्षित अपना घर पहुंचे सभी को नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।