नीलाम्बर-पीताम्बरपुर के डबरा पंचायत मे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कई मामलों का आंन स्पाॅट हुआ निष्पादन।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड के सुदूर इलाके डबरा पंचायत पुलिस पिकेट के समिप झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 26 दिसम्बर 2023 दिन मंगलवार को किया गया। इस कार्यक्रम का शुरुआत प्रखंड प्रमुख सुनील पासवान, उपप्रमुख कुसुमलता देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुकेशनी केरकेट्टा, अंचलाधिकारी आशीष कुमार साहू, मुखिया मंजू देवी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया।
वहीं शिविर में उपस्थित ग्रामींणों से अपील करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सुकेशनी केरकेट्टा ने कहा कि ग्रामींण सरकार द्वारा संचालित हो रहे योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें यह कार्यक्रम आपके सुलभता को लेकर पंचायत में आयोजित किया जा रहा है आप पंचायत वासी इस अवसर का लाभ लें।
इस शिविर में डबरा पंचायत के मुखिया मंजू देवी आए हुए अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया। साथ हीं कहा कि ग्रामींण जनता सरकार द्वारा आयोजित योजनायों का लाभ लें यह मौका है पदाधिकारी इस सुदूर इलाके में आ कर आपका काम कर रहे हैं। इस शिविर का संचालन बीपीआरओ विनय कुमार शर्मा ने किया वहीं मौके पर विभिन्न विभाग के स्टॉल के बारे में विस्तृत से जानकारी देते रहे की कौन सा कार्य कहां हो रहा है।
उन्होंने कहा कि आज आपके यहां हम लोग प्रखंड में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का समापन करने जा रहे हैं आप लोग ज्यादा से ज्यादा अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए इस अवसर का लाभ लें इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न कर्मचारियों द्वारा स्टॉल लगाया गया।
ज्ञात हो की आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रखंड में 24 नवम्बर 2023 से लेकर 26 दिसम्बर 2023 तक शिविर प्रखंड के विभिन्न पंचायत में लगाया गया जो नीलांबर-पीतांबरपुर के डबरा पंचायत से समापन किया गया।
इसमें अबुआ आवास, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, पशुधन योजना, मनरेगा जेएसएलपीएस, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना आदि स्टालों पर ज्यादा भीड़ रहा। इस शिविर में सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत 15 लाभुक, 6 आईडी , 120 जॉब कार्ड, 130 कंबल का वितरण लाभुकों के बीच किया गया। मौके पर कल्याण विभाग द्वारा पंचायत के 10 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत प्रतीकात्मक चेक का वितरण किया गया।
इस मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आलोक कुमार तिवारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, पंचायत सेवक रोजगार सेवक सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।