कसमार पंचायत में सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन आंन स्पाॅट कई मामलों का हुआ निष्पादन।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के तरहसी प्रखंड अंतर्गत पंचायत भवन कसमार में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सीओ केदारनाथ सिंह, पंचायत के मुखिया सहित अन्य कई पदाधिकारीयों एवं जनप्रतिनिधियों ने सामुहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया। मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इस कार्यक्रम में सामिल संबंधित सभी विभागों को अपने-अपने टेबल पर तत्पर तैयार रह कर कार्य करने की अपील किए। इस दौरान जेएसएलपीएस के बीपीएम अरविंद कुमार पासवान समूह के सभी दीदियों को आई कार्ड वितरण किया। वहीं किशोरी समृद्धि योजना के तहत स्कूली बच्चों के बीच साईकिल का स्वीकृति पत्र दिया गया साथ ही दिव्यांग किट, मनरेगा जॉब कार्ड, सिंचाई कूप, जेएसएलपीएस का पंजीकरण किया गया। इस शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी केदारनाथ सिंह के द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण कर अवलोकन किया गया।
इस शिविर में उपस्थित पदाधिकारियों/कर्मियों से वार्ता कर स्टॉल पर प्राप्त हो रहे आवेदनों की संख्या आदि की जानकारी लेकर अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए। वहीं बीडीओ ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सरकार कि महत्वकांक्षी योजनाएं आपके द्वार तक आई है राज्य सरकार इसे एक अभियान के रूप में चला रही है ताकि कोई भी परिवार सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहें।
महिलाओं गरीबों युवाओं बेरोजगारों को उनका हक मिलना चाहिए सर्वजन पेंशन से जोड़ा जा रहा है आवेदन देते ही उनका पेंशन तुरंत स्वीकृत हो रहा है। सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से छात्राओं का भविष्य संवारने का काम सरकार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों का छात्रवृत्ति दुगुना किया गया है डॉक्टर, इंजिनियर की पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों को आर्थिक आड़े न आए इसके लिए गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना शुरु किया गया है। आवास योजनाओं से वंचित लाभुकों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा तीन कमरा वाला अबुआ आवास योजना प्रारम्भ किया गया है ताकि गरीब परिवार के सिर पर झोपड़ी नहीं छत हो सकें।
शिविर में विभिन्न विभागों के लगाए गए थे स्टाॅल।
शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाया गया था
इनमे आबुआ आवास , मनरेगा, स्वास्थ विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति विभाग, ग्रामींण विकास विभाग, आधार केंद्र, श्रम विभाग, पेयजल एव स्वच्छता विभाग के स्टॉल शामिल थे। मौके पर पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, एफएलसी आरपी सुनीता सिंह, पीआरपी राधा कुमारी, अध्यक्ष माला कुमारी, सीसी सुनेश्वर राम, चंदन कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।