पलामू में हो रहे बारिश के कारण 6 एवं 7 दिसम्बर को होने वाली गृह रक्षकों का शारीरिक जांच व परीक्षा 18 एवं 19 दिसम्बर को होगी।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर में हो रहे लगातार बारिश के कारण गृह रक्षकों की बहाली दो दिन के लिए स्थगित। बतादें कि पलामू जिले के मेदिनीनगर पुलिस लाईन में गृह रक्षकों कि बहाली बिते कुछ दिनों से चल रही है। जिसे बिन बरसात पलामू में हो रहे बारिश के कारण दो दिनों के लिए स्थगित किया गया है। साथ हीं नये तिथि की भी घोषणा कि गई है जो नवनामांकन प्रक्रिया संबंधी 6 एवं 7 दिसंबर 2023 को होने वाली शारीरिक जांच व हिंदी लेखन दक्षता परीक्षा को संशोधित करते हुए नई तिथि की घोषणा। 18 एवं 19 दिसंबर 2023 को निर्धारित की गयी है।
अब 18 दिसंबर 2023 दिन सोमवार को हरिहरगंज, नौडीहा बाजार एवं नावाबाजार प्रखंड के लिए शारीरिक जांच व हिंदी लेखन दक्षता परीक्षा ली जाएगी। वहीं 19 दिसंबर 2023 दिन मंगलवार को सदर प्रखंड एवं पंडवा प्रखंड के अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक जांच व हिंदी लेखन दक्षता परीक्षा होगी।
इसकी जानकारी उपायुक्त सह गृह रक्षक नवनामांकन समिति के अध्यक्ष द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है।
बताया गया है कि उपरोक्त तिथि को छोड़कर शेष सभी तिथि को निर्धारित शारीरिक जांच व हिंदी लेखन दक्षता परीक्षा अपने पूर्व के निर्धारित तिथि को ही आयोजित होगी।