बाबा साहब का 51 प्रतिमा पांकी विधान सभा के विभिन्न स्थलो पर स्थापित की जाएगी विधायक ने सोनेसरई से शिलान्यास कर किए शुरूआत।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के नीलाम्बर-पीताम्बरपुर प्रखंड अंतर्गत हरतुआ पंचायत के सोनेसरई गांव में संविधान निर्माता बाबा साहब डाॅक्टर भीमराव अम्बेडकर जी कि प्रतिमा स्थापित करने के लिए आधारशिला रखी गई। जिसका मुख्य अतिथि पांकी विधानसभा के भाजपा विधायक कुशवाहा डॉक्टर शशिभूषण मेहता ने प्रतिमा स्थापित स्थल पर बौद्ध धर्म के अनुसार पूजा अर्चना कर नारियल फोड़कर शीलापट्ट का अनावरण किया। इसके पूर्व सोनेसरई के ग्रामींण एवं रविदास कमेटी के लोगों ने विधायक को फूल माला पहनाकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पांकी विधायक कुशवाहा डॉक्टर शशिभूषण मेहता ने कहा कि बाबा साहब को जानने और मानने वाले 140 करोड़ लोग हैं उसमें से एक हम लोग भी हैं। बाबा साहब कोई व्यक्ति नहीं एक विचारधारा का नाम था डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जिसे हम सभी प्यार से बाबा साहब कहते हैं अगर बाबा साहब नहीं होते तो हम सभी के आज जो स्थिति है वह ऐसी नहीं होती आज हम सभी अच्छे स्थिति में हैं इसलिए बाबा साहब को आज के दिन कोटि-कोटि नमन है।
वहीं उन्होंने कहा कि पूरे पांकी विधानसभा में बाबा साहब का 51 प्रतिमाएँ अभी से आने वाले 2024 के अक्टूबर नवंबर तक विभिन्न स्थानों पर स्थापित करना है। लेस्लीगंज के ढे़ला चौक का नाम करण बाबा साहब चौक करने के समय पुरे विधान सभा के 51 जगहों पर बाबा साहब का प्रतिमा स्थापित करने के लिए घोषणा किया गया था। आज सोनेसरई गांव से बाबा साहब का प्रतिमा स्थापित करने के लिए शिलान्यास से शुरूआत किया गया है बाबा साहब का प्रतिमा स्थापित पांकी विधायक कुशवाहा डॉक्टर शशिभूषण मेहता की ओर से किया जा रहा है।
आगे विधायक ने कहा कि सोनेसरई गांव के तमाम रविदास कमेटी के पदाधिकारीयों एवं सदस्यों ग्रामींण जनताओं को तहे दिल से धन्यवाद आप सभी ने हमे लायक समझा और हमे यहां बुलाया। साथ ही विधायक ने कहा कि कुछ लोगों से जानकारी प्राप्त हुई है कि इस स्थल पर बाबा साहब का आदम कद प्रतिमा लगाने मे जगह छोटा पड़ रहा है इस लिए इधर-उधर करके आदम कद प्रतिमा बाबा साहब का स्थापित करें खैर इस में हमे कुछ नहीं कहना है ये सब यहां के ग्राम वासी आपस में मिलकर इसका निष्कर्ष निकाल लेंगे।
बाबा साहब का प्रतिमा निर्माण कर्ता के पास से कुछ सेंपल आया है इसे हमने देखा और डॉक्टर साहब को बुलाए हैं हमने विधानसभा के कुछ जगहों पर बाबा साहब का प्रतिमा कहीं छोटा कहीं बड़ा कही फुल कहीं हाफ लगाने का घोषणा किया है जिसे हम सभी ने स्थापित करेंगे। बाबा साहब का प्रतिमा विधानसभा के विभिन्न चौक चौराहों पर स्थापित करना है क्यों कि आप सभी जब यहां से बाहर जाएं तो वहां आपका नाम हो कि आप उस क्षेत्र के वासी हैं जहां के एक विधायक के द्वारा विधान सभा के प्रत्येक चौक चौराहों पर बाबा साहब का प्रतिमा स्थापित किया गया है।
मौके पर प्रोफेसर बच्चन ठाकुर, कमेश यादव, सुरेश सिंह, निरंजन भुइयां, सत्यदेव राम, शिवलाल मोची, अवधेश राम, नन्दू भुइयां, अजय राम, मुनिलाल कुमार रवि, उपेन्द्र राम, विनय राम, अनुज कुमार, गोविंद रवि, विजय कुमार, रामलगन, सत्यम उर्फ छोटू कुमार, छोटू बिहारी, समुद्री देवी, पुजा देवी, रूबी देवी, बुधनी देवी सहित अन्य सैकड़ों लोग मौजूद थे।