जिले के विभिन्न पंचायतों में चलाया जा रहा है बाल-विवाह रोकने के लिए”सुरक्षित बचपन खुशहाल जीवन” अभियान।

पलामू न्यूज Live//झारखंड के विभिन्न जिलों में बाल विवाह रोकने के उद्देश्य से “सुरक्षित बचपन खुशहाल जीवन” अभियान चलाया जा रहा है। वहीं सोमवार को सदर मेदिनीनगर प्रखंड के चियांकी पंचायत भवन में जिला बाल संरक्षण विभाग एवं यूनिसेफ के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार, के डी पासवान और यूनिसेफ के बाल विवाह प्रशिक्षक डॉ. तबरेज आलम के द्वारा बाल विवाह रोकने के संबंध में मौजूद लोगों को प्रशिक्षण दिया गया।
तबरेज आलम ने बाल विवाह के बारे में पीपीटी के माध्यम से सबों को वृहत जानकारी दी वहीं के डी पासवान ने बाल विवाह से संबंधित सरकार के नई दिशा निर्देश के बारे में लोगों को जानकारी दिया। कार्यक्रम में बाल विवाह के नई दिशा निर्देश के अनुसार ग्राम पंचायत प्रतिनिधि को बाल विवाह निषेध पदाधिकारी मनोनीत किया गया।
प्रखंड में कार्यरत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका को भी बाल विवाह निषेध पदाधिकारी मनोनीत किए जाने के संबंध में सबों को जानकारी दिया गया। बता दें कि “सुरक्षित बचपन खुशहाल जीवन” अभियान 31 अक्टूबर से 14 नवंबर 2023 तक संचालित किया जाना है।
इस कार्यक्रम में डीपीएम (एसडी) बीपीएम, सीएलएफ, सीआरपी और जीएसएलपीएस के कर्मी सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।