नीलाम्बर-पीताम्बरपुर के गांधी चौक पास विभिन्न संगठन के लोगों ने पांकी विधायक का पुतला दहन कर लेस्लीगंज थाना में गिरफ्तारी के लिए दिया आवेदन।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड अंतर्गत गांधी चौक के पास शनिवार को पांकी विधायक के बिगड़ैल बोल के खिलाफ विभिन्न संगठन के लोगों ने संयुक्त रूप से भाजपा विधायक डॉक्टर शशीभूषण मेहता का पुतला दहन किया। वहीं सभी सामाजिक संगठन के लोगों ने संयुक्त रूप से गांधी चौक के पास एक सभा भी किया जिसकी अध्यक्षता व संचालन नीलांबर-पीतांबरपुर और सतबरवा प्रखंड के सचिव भाजपा माले कमेश सिंह चेरो ने किया। वहीं कार्यक्रम में हुल झारखंड क्रांति दल के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड चंद्रधन महतो, भाजपा माले पलामू जिला सचिव कामरेड आर्यन सिंह, लेस्लीगंज पूर्व जिला परिषद सदस्य निर्मला कुमारी, विश्वनाथ राम, बिंदेश्वर मेहता, शत्रुघ्न आजाद, राजेंद्र राम, भरदुल राम, विनय राम, कामरेड उस्मान अंसारी, कामरेड आलम अंसारी, रीना देवी सहित कई लोगों ने इस सभा को संबोधित किया।
वहीं सभी वक्ताओं ने कहा कि पांकी विधानसभा के पांकी में ही पिछले अप्रैल माह में रामनवमी के तोरणद्वार लगाने को लेकर दंगा हुआ था। जिसमें जिला प्रशासन के साथ-साथ राज्य के कुछ वरीय पदाधिकारी को भी कैम्प कर के रहना पड़ा था जहां काफी मक्शत व कुछ दिनों के बाद माहौल को शांत कराया गया था।
उसी को दोहराते हुए दुर्गा पूजा के अवसर पर पांकी विधानसभा के भाजपा विधायक डॉक्टर शशिभूषण मेहता एक विशेष जाति का नाम लेते हुए आपतिजनक भाषण दिया है जो निंदनीय है। वहीं वर्तमान विधायक ने हिंदू मुसलमान की एकता बनाकर चलने वाले लोगों को नकली हिंदू कहा इस बात की वक्ताओं ने कड़ी निंदा किया है।
साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदू मुसलमान की एकता तोड़कर नफरत फैलाना चाहते हैं उसे किसी भी कीमत पर यहां की हिंदू मुस्लिम सिख इसाई बर्दाश्त नहीं करेंगी। सभी वक्ताओं ने नारा लगाया हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में सब भाई भाई, भड़काऊ भाषण देना बंद करो नफरत फैलाना बंद करो।
पांकी भाजपा विधायक के भड़काऊ भाषण के खिलाफ नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड के लेस्लीगंज थाना में विभिन्न संगठन के लोगों ने आवेदन दिया और गिरफ्तारी की मांग किया है। दिए गए आवेदन में जातीय प्रताड़ित भड़काऊ भाषण देने वालों पर जो एक्ट बनता है उसके तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग किया है।
यदि विधायक गांव में जाकर सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मानेंगे तो जो विभिन्न राजनीतिक संगठन के लोग हैं वो जोरदार आंदोलन करने की तैयारी में रहेंगे। मौके पर इस सभा व पुतला दहन में प्रखंड के तमाम संगठन के लोगों ने भाग लिया।