दुर्गा पूजा शांति से मनाने को लेकर तरहसी थाना मे की गई बैठक। े

पलामू न्यूज Live//पलामू जिला अंतर्गत तरहसी प्रखंड में इस बार दशहरा पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाई जाएगी। जिसे लेकर तरहसी थाना परिसर में बुधवार को पुलिस और आम जनों के बीच शांति समिति की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता तरहसी प्रखंड विकास पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो ने किया इस बैठक में विभिन्न पूजा समिति के अध्यक्ष, सदस्यों व ग्रामीणों को निर्देशित किया गया। वहीं तरहसी बीडीओ सच्चिदानंद महतो ने कहा कि दस दिनों तक चलने वाले पूजा में खासकर जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होने हैं वहां की पूजा समिति को चाहिए की विद्युत करंट से आम जनों की बचाव के साथ-साथ ध्वनि विस्तारक यंत्र से बचाव जुलूस मूर्ति विसर्जन आदि में अश्लील संगीत गाना न बजाएं।
शराब पीकर जुलूस में शामिल नहीं होना है झगड़ा को रोकने के लिए कई तरह की सुरक्षा प्रणाली अपनाना चाहिए साथ ही स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति भी गंभीर होना चाहिए। तरहसी सीओ केदारनाथ सिंह ने कहा की मूर्ति विसर्जन सभी जगह पर एक ही दिन करना है युवाओं को शराब या किसी अन्य प्रकार के नशा नहीं करना है।
तरहसी थाना प्रभारी जयप्रकाश पासवान ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथों में नहीं ले किसी भी प्रकार की घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात रहेंगे पुलिस को तत्काल सूचना दे भ्रामक अफवाहों से बचे समय की मर्यादा की अनुरूप दस दिनों तक उत्सव मनाएं।
मौके पर समाज सेवी बागेश्वर पाण्डेय, उप प्रमुख अजय सिंह, अरका मुखिया बबन प्रसाद, हिरा अंसारी उदयपुरा 1 मुखिया महेंद्र पासवान, सरजू सिंह, हरिनंदन मेहता, सतीश कुमार, अजय तिवारी, नसीरूदिन पूजा समिति अध्यक्ष गणेश साव, लूली अंसारी, सूर्यदेव पाण्डेय, चन्द्रदेव पासवान, रामदेव साव, सरयू प्रसाद, लाला साव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।