शराब में जहर मिलाकर पत्नी और बेटी ने सुरेन्द्र साव को पिलाई फिर मारकर शव को कुएं में डाल दिया,पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के तरहसी प्रखंड अंतर्गत भालोगाड़ी के एक कुए से एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ पुलिस ने बरामद किया। जिस पिता ने बेटी को जन्म के बाद से पाल-पोस कर बड़ा किया जिस पत्नी ने अगनी के सात फेरा लेकर पती के संग जीने मरने का कसमे खाई थी। आज वहीं पत्नी और बेटी ने मिलकर एक पती और पिता की हत्या कर दिया जहर पिला कर। उसका कसूर बस यही था कि अपनी जवान बेटी और पत्नी को कभी-कभार शराब पीने के बाद गाली गलौज और मारपीट करता था आखिर एक पिता और पति अपने बेटी और पत्नी को डांट फटकार नहीं करेगा तो कौन करेगा। आइए बताते हैं विस्तार से 5 सितंबर 2023 की सुबह 9 बजे से लापता सुरेंद्र साव उर्फ विदेश साव के घर से महज 400 मिटर की दूरी पर स्थित महेंद्र साव पिता भुनेश्वर साहब के खेत में बने कुएं से 7 सितम्बर की सुबह पुलिस ने शव बरामद किया। इस मामले में मृतक की पत्नी चिंता देवी ने शव मिलने के बाद बिना किसी पर शक संदेह जाहिर कीए आवेदन देकर यूडी कांड संख्या 03/2023 दर्ज कराई थी। एसडीपीओ आलोक टूटी ने बताया कि यूडी कांड दर्ज होने के बाद जांच शुरू की गई जांच के क्रम में पता चला कि सुरेंद्र साव उर्फ विदेश साव अपनी पत्नी और बेटी के साथ शराब के नशे में मारपीट की करता था। 5 सितम्बर 2023 की सुबह सुरेन्द्र की पत्नी चिंता देवी व बेटी पूजा कुमारी के द्वारा घर में रखी महुआ शराब की बोतल में जहर मिलाकर मृतक को पिला दिया था तथा जहर का असर होने पर मां बेटी ने मिलकर सुरेन्द्र की हत्या कर दी थी। साथ ही 36 घंटे तक घर में जलावन के लकड़ी में छुपा कर मृतक के शव को रखा था बाद में मौका देखकर अगले दिन 6 सितंबर 2023 की रात्रि 11 बजे कुएं में डाल दिया था। जांच पड़ताल के दौरान सुरेंद्र साव की हत्या में उसके पत्नी चिंता देवी उम्र 42 वर्ष और बेटी पूजा कुमारी 19 वर्ष की संलिप्तता सामने आने पर हीं उन्हें गिरफ्तार किया गया तरहसी पुलिस की कड़ाई से पुछ-ताछ करने पर दोनों ने अपने गुनाह कबूल किया है। जिसके बाद दिनांक 8 सितम्बर 2023 को दोनों मां बेटी के विरुद्ध तरहसी थाना कांड संख्या 67/2023 धारा 302,201,34 भा०द०वी० का मामला दर्ज किया गया है। मौके पर गिरफ्तारी टीम में थाना प्रभारी जयप्रकाश पासवान, पु.अ.नि. सुमित कुमार दास, भोला राणा, सकेन्द्र कुमार, कुलदीप कुमार राम सहीत महिला आरक्षी पानपति कुमारी शामिल थी।

पलामू न्यूज Live

“तरहसी से उदित कुमार का रिपोर्ट “

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें