मेदिनीनगर शहर में खुला एक और नया रेस्टोरेंट ‘नैवेद्यम’ 28 अगस्त को पलामू के अपर समाहर्ता के हाथों किया गया उद्घाटन।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर के रेड़मा चौक के समीप अमृत होटल के सामने “नैवेद्यम” रेस्टोरेंट का शुभारंभ दिनांक 28 अगस्त 2023 दिन सोमवार को किया गया। जिसका मुख्य अतिथि पलामू के अपर समाहरता सुरजीत कुमार सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने रेस्टोरेंट संचालकों को शुभकामनाएं दी। मौके पर उद्घाटन के बाद सुरजीत कुमार सिंह ने कहा कि शुद्धता और स्वाद रेस्टोरेंट का मुख्य कारक है। इसपर खरा उतरकर व्यवसाय में सफलता अर्जित की जा सकती है व्यंजनों का स्वाद ही ग्राहकों को रेस्टोरेंट से जोड़े रखता है।
जानकारी देते हुए रेस्टोरेंट के संचालक शुभम कुमार पाण्डेय, सुमीत कुमार पाण्डेय व विकास कुमार द्विवेदी ने बताया।
इस रेस्टोरेंट में साउथ इडियन, नार्थ इंडियन, कोनटीनेन्टल व चाइनीज व्यंजनों के साथ-साथ स्थानीय स्तर के एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजनों की व्यवस्था होगी।
संचालकों ने बताया कि रेस्टोरेंट में स्वच्छता एवं शुद्धता की पूरी गारंटी रहेगी इसके अलावे होम डिलीवरी की भी सुविधा मिलेगी। बताया गया कि इस रेस्टोरेंट में बर्थडे, एनीवरसरी आदि पार्टियों के लिए विशेष सुविधा प्रदान की जायेगी।
इस अवसर पर पांकी विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी कॉग्रेस के युवा नेता रूद्र शुक्ला, परशुराम सेना के जिला अध्यक्ष विकास दुबे, धनंजय त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश।
अमरेंद्र, सतीश सुमन, अरुण शुक्ला, संजय कुमार पाण्डेय, करुणा करण, अजय कुमार पाण्डेय, विजय कुमार पाण्डेय, राजन पाण्डेय, सुमित पाण्डेय, अजय तिवारी समेत बड़ी संख्या में अन्य लोग भी उपस्थित थे।