पलामू में वेल्डिंग दुकान की आड़ में चला रहे करोडो़ रुपये के अवैध शराब कारोबार, मदन विश्वकर्मा कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पलामू न्यूज Live//पलामू उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर रविवार को उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने छतरपुर के कऊल गांव में छापेमारी कर 2.1 करोड़ रूपये की अवैध शराब जब्त की। गुप्त सूचना के आधार पर विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गयी इस दौरान कुल 12 हज़ार लीटर अवैध स्प्रिट जब्त किया गया। इस संबंध में मदन विश्वकर्मा नामक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी की गयी है।
उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि छतरपुर के कऊल गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में स्प्रिट से अवैध रूप से शराब बनाने का पता चला।
मदन इंजीनियरिंग वर्क्स नामक वेल्डिंग दुकान की आड़ में अवैध शराब का कारोबार चला रहा था जिसके बाद छापेमारी कर जब्ती एवं गिरफ्तारी की कार्रवाई की गयी है।
उन्होंने बताया की टीम में उत्पाद विभाग के एएसआई अनूप प्रकाश, होम गार्ड के जवान व छतरपुर थाना पुलिस के जवान शामिल थे।