लेस्लीगंज डबरा मोड़ “मार्निंग ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल” में धूम-धाम से की गई ध्वजारोहण, स्कूली बच्चों के द्वारा प्रस्तुत की गई कार्यक्रम।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के नीलांबर-पीतम्बरपुर (लेसलीगंज) प्रखंड स्थित डबरा मोड़ के समीप “मार्निंग ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल” में स्वतंत्रता दिवस पर बहुत ही धूम-धाम और शांतिपूर्ण तरीके से कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य अतिथि लेस्लीगंज पूर्व जिला परिषद निर्मला कुमारी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उन्होंने सभी जनता को संबोधित कर अपने अमूल्य शब्दों के माध्यम से छात्र/छात्राओं को आजादी का वास्तविक अर्थ बताया।
आजादी का मतलब जिसे दिल से महसूस करें। साथ ही साथ बच्चों को सच्चाई, ईमानदारी और साहस के साथ कार्य करने का पाठ भी अपने वचनों के माध्यम से पढ़ाया। उक्त मौके पर “मॉर्निंग ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल” के निर्देशक विक्की श्रीवास्तव जी ने बच्चो को बताया कि आजादी का मतलब हर किसी का गुलाम किसी के अधीन न होना।
ऐसी ब्यवस्था जिसमें देश समाज की ब्यवस्थाओं में बाधक न बनते हुए हमें अपने आचार- विचार के अनुसार जीवन जीने और फैसले लेने की बंधन बाधायें न हों। अभिब्यक्ति की स्वतंत्रता हो मानवीय गरिमा और सम्मान के साथ जीवन यापन के समान अवसर हों किसी तरह जाति लिंग या धर्म वगैरह को लेकर भेदभाव न हो।
बतादें की विक्की श्रीवास्तव सुदूर क्षेत्र से आकर नीलांबर-पीतम्बरपुर में बहुत ही सुचारू रूप से और विद्यार्थियों को आधुनिक तरीके से बच्चों को शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।
उक्त मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकों द्वारा बच्चों को उत्साहित भी किया गया साथ हीं विद्यालय के बच्चों द्वारा तरह -तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वहीं लोगो की तालियों से ऐसा लग रहा था जैसे संपूर्ण प्रखंड गूंज रहा हो सभी दर्शकों ने इस कार्यक्रम को बेहद पसंद किया।
वहीं स्कूली छात्र/छात्राओं के द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमे कार्यक्रम में जीना है तो “पापा शराब मत पीना “और “शिक्षा का महत्व” लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ था।विद्यालय की प्रिंसिपल श्री मती सोनाली कुमारी ने स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आजादी का मतलब”आदमी को अपने ढंग से जीने के रूप के अवसर को कहते हैं”।
उन्होंने यह भी बताया की स्वतंत्रता आदमी को आत्मविश्वासी, कर्तव्यपरायणता और संवेदनशील बनाती है कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में शिक्षको का पूर्ण योगदान रहा।
मौके पर शंभूनाथ सर, रिचा तिवारी, मोनिका तिवारी, रिया कुमारी, आर के प्रसाद सहित अन्य शिक्षक गण तथा छात्र/छात्राओं के अभिभावक भी मौजूद रहें।