उपायुक्त शशि रंजन ने MMCH के प्रिंसिपल, सिविल सर्जन समेत स्वास्थ्य विभाग से जुड़े चिकित्सकों संग बैठक की।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन ने शनिवार को एनआईसी के सभागार में एमएमसीएच के प्रिंसिपल,सिविल सर्जन समेत स्वास्थ्य विभाग से जुड़े चिकित्सकों संग बैठक की। वहीं पलामू उपायुक्त ने सभी से कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ व्यवस्था प्रदान करना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है और यह तभी संभव है जब हम सब टीम वर्क की तरह काम करें। उन्होंने कहा कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी प्रखंड हेडक्वार्टर में ही आवासन करना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी चिकित्सक उपायुक्त से अवकाश स्वीकृत होने के पश्चात ही छुट्टी पर जा सकेंगे, इसके अलावे उपायुक्त ने आयुष्मान कवरेज को बढ़ाने की बात कही।
उन्होंने आयुष्मान भारत के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर को विशेष कार्य योजना बनाकर इसे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने सभी अस्पतालों में विशेष साफ-सफाई रखने पर बल दिया।
साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पतालों में इलेक्ट्रिकल कनेक्शन मैनेजमेंट को सुदृढ़ करने की बात कही ताकि आगलगी जैसी घटना होने की संभावना शून्य रहे। भविष्य में छोटे-छोटे हेल्थ कैंप लगाकर लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने सभी योग्य दिव्यांगजनों का दिव्यांगता कार्ड बनवाए जाने पर बल दिया।
इस अवसर पर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के प्रिंसिपल डॉ कामेंद्र प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ अनिल कु सिंह, डिस्ट्रिक्ट ट्यूबरक्लोसिस ऑफिसर डॉ अनिल कु श्रीवास्तव, लेप्रोसी कंसलटेंट डॉ मृत्युंजय मेहता, डीएस डॉ विजय सिंह, डॉ आरके रंजन, डीपीएम दीपक समेत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी उपस्थित रहे।