झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पत्रकारों ने पलामू जिलें के नए एसपी रीष्मा रमेशन को गुलदस्ता देकर किया स्वागत।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिला का एक रिवाज व एक संस्कृति है कि पलामू जिला में आने वाले हर व्यक्तियों का चाहे वह आम हो या खास हो हम लोग तहे दिल से स्वागत करते हैं। इसी परंपरा का पालन करते हुए झारखंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने पलामू जिला के आरक्षी अधीक्षक के पद पर पदभार संभालने वाले रिष्मा रमेशन का स्वागत किया। गुरुवार को झारखंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन पलामू इकाई की ओर से पलामू जिला समाहरणालय के एसपी के कार्यालय के कक्ष में पलामू एसपी को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया।
साथ हीं पलामू जिला में अमन-चैन सुख शांति स्थापित करने के लिए उन्हें जेजेए परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।
पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने झारखंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के सभी पत्रकार साथियों को धन्यवाद देते हुए कहा की प्रेस क़े साथियों का हमेशा सहयोग इसी तरीके से मिले जिस तरीके से पूर्व के एसपी के समय भी पुलिस को मिलता रहा है।
पुलिस और प्रेस के साथ समन्वय बनाकर समाज कि उथान की जाती है और कि जाएगी।