हसन साहब कर्बला के मैदान में इस्लाम को खतरे से बचाने व मानवीय मजहब के लिए शहादत दी थी-अविनाश देव।

पलामू न्यूज Live// पलामू जिले के चैनपुर प्रखण्ड अंतर्गत लिधकी व सुआ कौडी़या गांव में बतौर मुख्य अतिथि संत मरियम स्कूल के चेयरमैन सह झारखंड सरकार माटी कला बोर्ड सदस्य अविनाश देव शामिल हुए मुहर्रम कमिटि के सदर पगड़ी पोषी कर पुष्पगुच्छ से स्वागत किए। वहीं अपने संबोधन में अविनाश देव ने कहा कि हसन साहब कर्बला के मैदान में इस्लाम को खतरे से बचाने व मानवीय मजहब के लिए शहादत दी थी।
आज उससे भी ज्यादा देश में काफ़िर हैं जहाँ लोकतंत्र एवं संविधान ख़तरे में है हम सब को मिल कर हिफ़ाजत करना है। शहादत की भूमि से हम सब संकल्प लेते हैं कि मुल्क व मजहब की हिफ़ाजत जान देकर भी करेंगे।
मौके पर लिधकी मोहर्रम कमिटी के सदस्य व सैकड़ों ग्रामींण मौजूद थे।