अमन पसंद पांकी के लोग करते हैं पांकी विधानसभा में लोग एक दूसरे को सहयोग और समर्पण के साथ काम करते हैं-ओंकारनाथ।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के पांकी विधानसभा में विभिन्न जगहों पर मोहर्रम का त्योहार शांति से मनाया गया। अमन पसंद पांकी के लोग करते हैं पांकी विधानसभा में लोग एक दूसरे को सहयोग और समर्पण के साथ काम करते हैं। उक्त बातें आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ओंमकार नाथ जायसवाल ने कहीं वे पांकी भगत सिंह चौक मस्जिद के प्रांगण में मोहर्रम इंतजामया कमेटी पांकी द्वारा आयोजित मुहर्रम के अवसर पर पगड़ी तोशी कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। श्री जायसवाल ने कहा कि शांति में ही तरक्की है लोग आपस में मिलजुल कर रहे एक दूसरे को सहयोग करें और विवादों से बचें उन्होंने सभी लोगो के प्रति आभार प्रगट किया। इस मुहर्रम के अवसर पर श्री जायसवल ने मनातू, तरहसी के कई इलाकों में मोहर्रम इंतजामया कमेटी के बुलावे पर पहुंचे कमेटी के लोगों ने श्री जायसवाल को पगड़ी देकर और माला पहना कर जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कमेटी के लोगों को और उपस्थित लोगों का खैर मकदम किया साथ में जुलूस में शामिल होकर लोगों से मिले। इस अवसर पर श्री जायसवाल के साथ जिला संगठन मंत्री अरुण वर्मा, पांकी प्रखंड के कार्यकारी अध्यक्ष लल्लू यादव, कमलेश कुमार, गौतम गुप्ता, नीतीश कुमार, मनोज कुमार, महेंद्र भुइयां,अंकित शुक्ला सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें