मजहब भले अलग है लेकिन हम सब हैं आपस मे भाई जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने की प्रेरणा है मोहर्रम : दीपक।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले में हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 शहीदों की शहादत में मोहर्रम की 10वीं तारीख को मनाया जाने वाले मातम का दृश्य देखने को मिला उनकी याद में ताजिया जुलूस निकाला गया जिसमें हुसैन की शहादत को नम आंखों से सलाम किया गया। वहीं सदर प्रखंड के चियांकी, सुआ, कौड़िया, चैनपुर, शाहपुर, मेदिनीनगर समेत दर्जनों जुलुस में झामुमो नेता दीपक तिवारी एवं सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। जहां उन्हें पगड़ीपोशी कर सम्मानित किया गया वहीं गोल में गदका खेलकर एक दूसरे के पर्व में शामिल होकर भाईचारगी का संदेश दिया।
मौके पर सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन साहब की शहादत को सलाम कर लोग अच्छाई को अपनाने एवं बुराई को मिटाने की प्रेरणा देता है जिसे निभाया जाना चाहिए। साथ ही शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पलामू पुलिस मुस्तैद है पर्व-त्योहार को सहयोगी बन कर मनाना चाहिए।
इस दौरान झामुमो नेता सह पलामू के सेवादार दीपक तिवारी ने बताया कि हुसैन साहब का कत्ल करने के बाद भी यजीद का अंत होना उनकी शहादत के मर्म को दर्शाता है। हजरत इमाम हुसैन साहब एवं उनके 72 शहीदों की शहादत जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने की प्रेरणा देता है। जिनकी याद में संकल्प लेने का दिन है कि बुराई कितनी भी मजबूती से पैर पसारे अच्छाई का साथ नहीं छोड़ना चाहिए।
मौके पर जिप सदस्य बासो देवी, पूर्व जिला परिषद सदस्य अर्जुन सिंह, मुखिया बिंको उरांव, बीस सूत्री सदस्य प्रेम प्रकाश ठाकुर, जेनरल अध्यक्ष टाइगर कुमार, पूर्व पंसस पिंटू तिवारी, पंसस छोटन राम, उमेश उरांव, पूर्व चियांकी सदर परवेज अख्तर, ललन तिवारी, राजेन्द्र पाण्डेय, सैयद अंसारी, अब्दुल अली हसन, आजम अंसारी, जेहरु निशा झामुमो युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मिकू तिवारी, मेनहाज आलम समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए।