पलामू के नव पदस्थापित डीसी व एसपी को हम हार्दिक स्वागत करते हैं, आशा है इनके कार्यकाल में चौतरफा विकास होगा-झारखण्ड क्रांति मंच।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर में झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु, केन्द्रीय वरीय उपाध्यक्ष गिरिजा प्रसाद विश्वकर्मा, केन्द्रीय उपाध्यक्ष रामनरेश राम, केन्द्रीय महासचिव विश्वनाथ राम, केन्द्रीय सचिव सह लेस्लीगंज की भूतपूर्व जिला पार्षद निर्मला कुमारी व पलामू जिलाध्यक्ष विजय राम ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है। जिस विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने कहा है कि पलामू जिले के नव पदस्थापित उपायुक्त श्री शशिरंजन व आरक्षी अधीक्षक श्रीमती रिष्मा रमेशन को प्रभार लेने पर हार्दिक स्वागत किया। साथ हीं उन्होंने कहा की पलामू में यंग डायनेमिक व एनर्जेटिक पदाधिकारियों के रचनात्मक व सकारात्मक सहयोग से सामान्य प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के प्रति आत्मविश्वास व श्रद्धा की भावना जनता में विकसित होगी।
जारी विज्ञप्ति में झारखण्ड क्रांति मंच के नेताओं ने आशा प्रकट किया है कि दोनों पदाधिकारियों के द्वारा पलामू के जल, जंगल, जमीन, खान-खनिज व पर्यावरण संरक्षण के अलावा विकास के नये आयामों पर अविस्मरणीय कार्य होंगे।
वहीं प्रथम महिला आरक्षी अधीक्षक के रूप में श्री मति “रिष्मा रमेशन” जी के द्वारा विधि व्यवस्था नियंत्रण के साथ ही पब्लिक फ्रैंडली पुलिसिंग का फायदा मुझे आशा है कि हम सभी पलामू वासियों को मिलेगा।