मेदिनीनगर में महंगा किराया देकर छात्र नहीं पढ़ पाते हैं, उन्हें छात्रावास में अवैध कब्जे के कारण जगह नहीं मिल पाता है जो चिंतनीय है-एसी महासभा पलामू।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा पलामू इकाई के जिलाध्यक्ष कृष्णा राम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है। इस विज्ञप्ति में उन्होंने बताया है कि पलामू के उपायुक्त,जिला कल्याण पदाधिकारी व सदर एसडीओ मेदिनीनगर को ज्ञापन देकर राजकीय अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास रेड़मा में। अनधिकृत छात्रों व असमाजिक तत्वों पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन से वहां अध्ययनरत छात्रों के लिए परिचय पत्र I-CARD जारी करने व छात्रावास के प्रवेशद्वार पर सुरक्षा प्रहरी नियुक्त कर अनधिकृत लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग किया है।
आगे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि छात्रावास प्रांगण में असमाजिक तत्वों के प्रवेश करने से कई बार असहज स्थिति पैदा होती रही है जिसकी वजह से शैक्षणिक माहौल खराब हो जाता है।
प्रायः देखा जाता है कि अनुसूचित जातियों के दूर-दराज के प्रतिभाशाली गरीब छात्र जो खराब आर्थिक स्थिति की वजह से मेदिनीनगर में महंगा किराया देकर नहीं पढ़ पाते हैं, उन्हें छात्रावास में अवैध कब्जे के कारण जगह नहीं मिल पाता है जो चिंतनीय है।
महासभा के जिलाध्यक्ष ने कहा है कि अगर छात्रावास का सर्वे किया जाए तो आज भी भुईयां, मुशहर, डोम, हलखोर, तुरी, घासी व श्वांसी आदि महादलित परिवार के छात्रों को जगह नहीं मिल पाता है, जिसके लिए उपरोक्त व्यवस्था जरुरी है।
ज्ञातव्य है कि उक्त संदर्भ में प्रेषित ज्ञापन में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शत्रुघ्न कुमार शत्रु व प्रदेश उपाध्यक्ष बुद्धिनारायण पासवान ने भी हस्ताक्षर किया है।