“YAMAHA” शोरूम ‘मां वैष्णो ऑटोमोबाइल्स’ की ओर से स्कूटी के माइलेज टेस्टींग में 97 KM पाया गया फर्स्ट,सेकण्ड, थर्ड को किया गया सम्मानित।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर चियांकी हवाई अड्डा के सामने स्थित यामाहा शोरूम मां वैष्णो ऑटोमोबाइल्स में रविवार को फेसिनो हाइब्रिड 125 सी और रायजेडआर हाइब्रिड 125 सीसी स्कूटी का माइलेज टेस्टिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कुल 10 कस्टमर ने अपने स्कूटी के साथ हिस्सा लिया कार्यक्रम में सभी कस्टमर के स्कूटी के टैंक को पेट्रोल से फुल कराया गया। यामाहा कम्पनी के एरिया सर्विस मैनेजर जावेद आलम, सौम्या ने हरी झंडी दिखा कर सभी 10 कस्टम को चियांकि से पोलपोल के लिए रवाना किया। जावेद आलम ने बाइक या स्कूटी में कैसे अच्छी माइलेज दे उसके बारे में कस्टमर को जानकारी दी कस्टमर के बीच क्विज कंपटीशन का भी आयोजन कराया। इस कार्यक्रम में शामिल 10 कस्टमर में प्रथम स्थान कुमारी मोनिका को प्राप्त हुआ जिनिकी स्कूटी का माइलेज 97 केएमपीएल दर्ज किया गया। दूसरे नंबर पर राजीव रंजन को प्राप्त हुआ जिसकी स्कूटी ने 96 का माइलेज दिया और तीसरे स्थान पर गौतम कुमार ने प्राप्त किया जिनकी स्कूटी ने 93 का माइलेज दिया। प्रथम विजेता को 2 हजार, दूसरे को 1500, तीसरे को 1000 नगद, मोमेंटो, सर्टिफिकेट, वाटरबोतल व टीशर्ट दे कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में यामाहा शोरूम के प्रोपराइटर सतीश कुमार साहू और नागेंद्र प्रसाद, मैनेजर अनुराग तिवारी ने अहम भूमिका निभाई। मौके पर शोरूम के इंजीनियर हेड नकुल प्रसाद, मैकेनिक हेड मंटू कुमार, जावेद, आरिफ, सौरभ कुमार, हनी, रजनीश, सुमित शुक्ला, मनीष दुबे आदि शामिल थे।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें