झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पांकी प्रखंड स्तरीय चुनाव संपन्न, अनुज प्रसाद बने प्रखंड अध्यक्ष तो रविन्द्र कोषाध्यक्ष,सचिव बने रुपेश कुमार।

पलामू न्यूज Live// पलामू जिले के पांकी में झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन कि प्रखंड स्तरीय बैठक सह प्रखंड कमिटी का गठन शनिवार को पांकी प्रखंड के थाना रोड स्थित एक निजी होटल में सम्पन्न हुई। इस बैठक मे पांकी प्रखंड के चुनाव प्रभारी सह जिला महासचिव नितेश तिवारी की अध्यक्षता में चुनाव प्रक्रिया को शुरू करते हुए चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से समपर्ण कराया गया। पांकी प्रखण्ड स्तरीय इस चुनाव में सर्वसम्मति से अनुज प्रसाद को प्रखंड अध्यक्ष चुना गया, जबकि, राजू पासवान को उपाध्यक्ष, रूपेश कुमार को सचिव एवं रविंद्र ठाकुर को कोषाध्यक्ष चुना गया। कमिटी के गठन के पश्चात सभी प्रखंड प्रभारियों को जिला प्रभारियों ने पुष्पगुच्छ देते हुए शुभकामनाएं दी।
और कहा कि पांकी प्रखंड में पत्रकारों के संगठित होने से। झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन को मजबूती मिलेगी झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले पत्रकार संगठित होकर बेहतर समाज का निर्माण करेंगे।
इससे पूर्व प्रखंड कमिटी के गठन हेतु जिला से पहुंचे झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव महासचिव नितेश तिवारी सक्रिय सदस्य दीपक कुमार के आगमन पर पांकी प्रखंड के पत्रकारों ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
जिसके पश्चात बैठक में जिला कमेटी के लोगों ने प्रखंड के सभी सदस्यों से कमिटी के गठन हेतु उनका विचार लिया और सर्वसम्मति से सभी पत्रकारों ने अनुज प्रसाद को पांकी प्रखंड अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया।
मौके पर बैठक में झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला प्रभारी समेत पत्रकार अजीत गुप्ता, प्रियांशु सिन्हा सहित प्रखंड के अन्य और कई पत्रकार साथी उपस्थित थे।