जेजेए पलामू के लर्न एंड अर्न क्लास में बताया गया कि पत्रकारिता करने के लिए सबसे मूल बाते यानी “five W in one H” का ज्ञान रखना आवश्य है -संजय पाण्डेय।

पलामू न्यूज Live//झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पलामू जिला इकाई द्वारा जिले के पत्रकारों के हित के लिए 16 जुलाई 2023 दिन रविवार कि रात 8 बजे से 9 बजे तक लर्न एंड अर्न का ऑनलाइन क्लास एक घंटे की आयोजित की गई जो जिले में प्रत्येक हर संडे को जेजेए के पत्रकारों के लिए संजय पांडेय सर द्वारा ऑनलाइन क्लास कराई जाती हैं। जिले भर की विभिन्न प्रखंडों के दर्जनों पत्रकार इस कार्यशाला में शामिल हुए जहां पत्रकारिता से जुड़े कई महत्वपूर्ण बाते सिखाई गई जहां संजय पांडे सर द्वारा जिले के पत्रकारों को मार्गदर्शन दिया गया। उन्होंने बताया की पत्रकारिता करने के लिए सबसे पहले मूल यानी five W in one H का ज्ञान रखना आवश्य है पत्रकारों की पहचान उनका कलम होता है जो की शब्दो से समाज दशा, दिशा और विकास के साथ अपराध और अफवाह से जुड़ी जानकारियां लोगों तक पहुंचाते है।
साथ ही कहा की आज के समय में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और न्यू मीडिया तीनो अपने स्तर से काम कर रहा है लेकिन किसी भी खबर को सबसे पहले और तेजी से कोई फैलता है तो वो है न्यू मीडिया। सोशल मीडिया से जुड़े लोग सोसल मीडिया में आने वाले खबर पर ध्यान देते है ऐसे में न्यू मीडिया को गंभीरता पूर्वक और समझदारी से कार्य करने की जरूरत है पत्रकारिता से जुड़ी नियम और कानून जानने की जरूरत है।
किसी भी खबर को सच्चाई के साथ समाज में परोसने की जरूरत है वहीं पत्रकारों को आई टी एक्ट और मीडिया लॉ की जानकारी होना बेहद जरूरी है खबर लिखने के लिए आपको अपने शब्दो में लिखने की जरूरत है। तभी आपकी अपनी पहचान बनेगी खबर में कॉपी पेस्ट से बचकर काम करें प्रेस विज्ञप्ति जारी खबर को अपने अंदाज में लिखें ताकि लोगों को आपके खबर पढ़ने और समझने में आसानी हो।
कार्यशाला का होस्टिंग शशिकांत ओझा ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन जिला महासचिव नीतेश तिवारी किए। इस ऑनलाइन क्लास के कार्यशाला में जेजेए पलामू जिला अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, महासचिव नितेश तिवारी समेत जिले के दर्जनों पत्रकार सामिल हुए।