दारूडीह निवासी लालमणि राम चार दिन से हैं लापता, पत्नी पुनीता देवी लेस्लीगंज थाने में कराई गुमशुदगी का मामला दर्ज।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिला के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दारुडीह निवासी लालमणि राम मंगलवार से लापता हैं। उनके परिजनों ने सभी संगे संबंधियों के यहां खोजबीन किया लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया। तब थक-हार कर उनकी पत्नी पुनिता देवी ने लेस्लीगंज थाने में। दिनांक 14 जुलाई 2023 दिन शुक्रवार को गुमशुदगी का मामला दर्ज कराई है। थाने को दी गई आवेदन में उन्होंने कहा है कि मैं पुनिता देवी लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के भंडार टोला दारूडीह गांव की निवासी हूं। मेरे पति लालमणि राम उम्र 38 वर्ष पिता स्वर्गीय रामसुंदर राम दिनांक 11 जुलाई 2023 दिन मंगलवार की शाम 3 बजे बाजार जाने की बात कह कर घर से निकले थे लेकिन रात हो जाने पर भी वो घर नहीं लौटे। उन्होंने कहा की अपने पति कि काफी खोज-बीन किया लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया थक-हार कर मैं लापता होने की शिकायत लेस्लीगंज थाना में दर्ज कराने आई हूँ। साथ ही उन्होंने बताया कि मेरे पति लालमणि राम सफेद शर्ट काला पैंट पहने हुए हैं। थाने को दी गई आवेदन में पुनीता देवी ने तिन फोन नंबर 9693828769, 8936822499, 9572215408 दिया है। जिस पर कहीं वो नज़र आते हैं तो तीनों नम्बरों पर फोन कर जानकारी दे सकते हैं।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें