आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विधायक ने धुमकुड़िया भवन निर्माण का किया शिलान्यास।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के पांकी प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने पांकी प्रखंड के महुगांई में कल्याण विभाग द्वारा आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए धुमकुड़िया भवन निर्माण योजना का शिलान्यास पूजा अर्चना व नारियल फोड़कर किया। इसके अलावा हूरलौंग में भी हड़गड़ी चारदीवारी निर्माण का आधारशिला रखा। विधायक डॉ मेहता ने सुरजवन में भी सरना स्थल का सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास किया विधायक ने विधिक तरीके से पूजा अर्चना करने के साथ नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।
विधायक डॉ मेहता ने कहा कि भाषा संस्कृति को बचाए रखने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। तरह-तरह के धुमकुड़िया भवन का निर्माण कल्याण विभाग के द्वारा धुमकुड़िया भवन के साथ सरना स्थल का चारदीवारी निर्माण।
सरना स्थल के सुंदरीकरण, हगड़ी का चारदीवारी निर्माण जैसे कई कार्य किए जाते हैं। महुगांई में धुमकुड़िया भवन निर्माण होने से लोगों का काफी फायदा होगा। वहीं हूरलौंग में हगड़ी का चारदीवारी निर्माण होने से आदिवासी बहुल इलाके के लोगों का लाभ मिलेगा।
सुरजवन में सरना स्थल का सुंदरीकरण का कार्य होने से सरना स्थल का धरोहर बरकरार रहेगा। विधायक डॉ. मेहता ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में तेज गति से विकास कार्य हो रही है क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास लगातार की जा रही है।
मौके पर प्रोफेसर बच्चन ठाकुर , समाजसेवी कमेश यादव , पिंटू प्रसाद गुप्ता , सुंदर उरांव , पंकज कुमार , अनिल उरांव , रंजय ठाकुर , सुनैन राम , सन साइन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राजेश कुमार प्रजापति , विश्वनाथ प्रजापति , शिव कुमार उरांव , जयपाल उरांव , बिजली साव , अरविंद प्रजापति आदि मौजूद थे।