धनबाद रेल मंडल C.I.T बीएम पाण्डेय के जन्म दिन पर 11 सौ पौधा किया गया वितरण।

पलामू न्यूज Live//धनबाद रेल मंडल के सीआईटी बी एम पांडेय ने अपने पैतृक गांव नावा बजार प्रखंड के बसना गांव में अपना जन्म दिन मनाया। जन्म दिन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता सुरजीत सिंह पहुंचकर वहां के आस पास के कई गांवों के लोगों के बीच 11 सौ इमारती फलदार और औषधीय पौधा वितरित किया। पौधा वितरण से पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के अपर समाहर्ता सुरजीत सिंह और समाजसेवी विवेकानंद त्रिपाठी ने सीआईटी बी एम पांडेय को अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर उन्हें दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दी। साथ ही अपर समाहर्ता श्री सिंह ने सीआईटी बीएम पांडेय को सुखद और सफल भविष्य की कामना करते हुए उनके द्वारा संचालित सामाजिक कार्यों का उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि प्रकृति को सुरक्षित व संरक्षित करने के लिए समाज के सभी लोगों को अपने जीवन के महत्वपूर्ण मौके पर पौधरोपण करना चाहिए। उन्होने यह भी कहा कि सरकारी सेवा में रहते हुए भी सीआईटी श्री पांडेय सामाजिक दायित्वों के निर्वहन मे कभी पीछे नहीं रहते। श्री पांडेय ने बराबर सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
उन्होने कहा कि श्री पांडेय अपने जन्म दिन को यादगार बनाने के लिए पिछले कई वर्षो से पौधा वितरण करते आ रहे हैं। इससे न सिर्फ सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन होता है बल्कि समाज में एक संदेश भी जाता है कि सरकारी सेवा में भी रहकर भी समाज के लिए बहुत कुछ किया जा सकता है।
मौके पर बिश्रामपुर थाना प्रभारी शशिरंजन, नौगढ़ा ओपी प्रभारी गुल्टन मिस्त्री, बसपा नेता सुरेश कुमार, समाजसेवी सह कांग्रेसी नेता विवेकानंद त्रिपाठी, सतीश पांडेय, दिलीप पांडेय, विजय पांडेय, विनय पांडेय, धनंजय पांडेय, प्रेमचंद पांडेय समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।