झारखंड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पलामू के चिकित्सक डॉक्टर कादिर परवेज हुए सम्मानित।

पलामू न्यूज Live//झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आयुष्मान भारत व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत राज्य में बेहतर काम करने वाले चिकित्सक कादिर परवेज को सम्मानित किया है। बताते चलें कि कादिर परवेज पलामू के जाने-माने चिकित्सक है। उन्होंने अपने कार्यकाल में कई तरह के सफल ऑपरेशन कर लोगों के जीवन को बचाने का काम किया है।
चिकित्सक कादिर परवेज को मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मानित होने पर पांकी रोड चरकी भाट्ठा स्थित मईया बाबू हॉस्पिटल में जश्न का माहौल है।
हॉस्पिटल के सभी स्टाफ के द्वारा डॉक्टर कादिर परवेज को फूल और माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया।
मौके पर डॉक्टर कादिर परवेज ने कहा कि यह सम्मान हमारा नहीं बल्कि पलामू के लोगों का है जो हमें बेहतर चिकित्सक के रूप में मानते हैं।
मौके पर डॉ राजेश मालवा भी मुख्य रूप से उपस्थित थे उन्होंने डॉक्टर कादरी प्रवेश को सम्मानित होने पर धन्यवाद दिया है।